/sootr/media/media_files/2025/12/24/cm-mohan-yadav-gwalior-2025-12-24-09-00-03.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (24 दिसंबर) का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। सीएम (cm mohan yadav) आज प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे। वे राजधानी भोपाल के साथ-साथ ग्वालियर और भिंड भी जाएंगे।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) आज धार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आइए जानते हैं इनके आज के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव अपने दिन की शुरुआत राजधानी भोपाल के कोर्टयार्ड मेरियट होटल से करेंगे। वे दोपहर 12 बजे एक कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे।
इस कार्यक्रम में मीडिया जगत के दिग्गज और कई सीनियर जर्नलिस्ट भी मौजूद रहेंगे। सीएम इस मंच से प्रदेश के विकास और आगामी योजनाओं पर अपने आइडियाज शेयर करेंगे।
मदनमोहन मालवीय जयंती समारोह में शामिल
इसके बाद दोपहर 2:20 बजे सीएम (सीएम मोहन यादव दौरा) भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। ग्वालियर पहुंचने के बाद वे भिंड जिले के लहार तहसील जाएंगे।
दोपहर 3:30 बजे वे ग्राम टोला रावतपुरा सरकार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां सीएम मोहन यादव पंडित मदनमोहन मालवीय के जन्मोत्सव में शामिल होंगे। यहां वे स्थानीय जनता को संबोधित भी करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
छतरपुर जिला अस्पताल में बच्चों की मौत पर बड़ा सवाल, 8 महीनों में 409 की मौत
ग्वालियर में गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत
शाम 4:30 बजे सीएम मोहन यादव भिंड से वापस ग्वालियर शहर के लिए लौटेंगे। ग्वालियर में रात 9 बजे मुख्यमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद सीएम रात ग्वालियर में ही रुकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज का कार्यक्रम
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज 24 दिसंबर 2025 को धार दौरे पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे गंधवानी कार्यालय से होगी।
यहां वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट और चर्चा करेंगे। पूरे दिन गंधवानी में व्यस्त रहने के बाद वे रात 07:00 बजे वहां से रवाना होंगे। इसके बाद रात 08:00 बजे वे धार जाएंगे। यहां वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
NEWS STRIKE: धर्म परिवर्तन पर बवाल, डेथ पेनल्टी की पैरवी के बाद भी सजा देने में पिछड़ा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us