इंदौर-उज्जैन में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 249 करोड़ रुपए

सीएम मोहन यादव आज इंदौर और उज्जैन दौरे पर रहेंगे। वे खेल, किसान, विकास से जूड़ी योजनाओं की बड़ी सौगातें देंगे। किसानों के खातों में 249 करोड़ ट्रांसफर करेंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-indore-ujjain-visit-253-crore-transfer-bhavantar-yojana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 26 नवंबर को इंदौर और उज्जैन जिलों का दौरा करेंगे। उनका आज का दिन कई अहम कार्यक्रमों से भरा हुआ है। इस दौरान वे खेल, किसान कल्याण, बुनियादी ढांचा और धार्मिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में कई बड़ी सौगातें देंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 नवंबर की सुबह भोपाल से अपना दिन शुरू करेंगे। सुबह 9 बजे वे बड़ी झील के जल क्रीड़ा केंद्र पहुंचेंगे। यहां वे रोइंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। यह 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप है। साथ ही 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स रोइंग चैंपियनशिप भी हो रही है।

ये खबर भी पढ़िए...नई पेंशन स्कीम के NPS और OPS में बंट गए मध्यप्रदेश के IAS अफसर

सरदार पटेल जयंती कार्यक्रम

भोपाल से 10:20 बजे रवाना होकर वे 10:50 बजे इंदौर पहुंचेंगे। यहां सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल पर आयोजित यूनिटी फॉर रन यात्रा में शामिल होंगे। यह दौड़ लौह पुरुष की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...हैदराबाद समिट : मध्य प्रदेश में आएगा 36,600 करोड़ का निवेश, 27,800 नौकरियों के अवसर

गौतमपुरा में करेंगे रोड शो

इंदौर से दोपहर 1 बजे वे गौतमपुरा पहुंचेंगे। यहां गांधी चौक अचलेश्वर महादेव मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक आकर्षक रोड शो रखा गया है। इसके बाद दोपहर 1:45 बजे वे भावांतर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे किसानों के खातों में भावांतर योजना के 249 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...संविदाकर्मियों का 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, बोले- सरकार नहीं मानी तो लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

उज्जैन में विकास की सौगातें

दोपहर 3 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:25 बजे सीएम उज्जैन पहुंचेंगे। यहां वे कई अहम कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें आकाशवाणी केंद्र का उद्घाटन, सांदीपनि विद्यालय, महाराजवाड़ा का लोकार्पण, और धन्वंतरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय में नए छात्रावास भवन का भूमि पूजन शामिल है। साथ ही एक महत्वपूर्ण रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण भी किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: पूर्व सीएम उमा भारती का राहुल गांधी पर तंज, गाय का मुद्दा बढ़ा तो गोबर का तिलक लगा लेंगे

कार्यक्रम का समापन कर भोपाल वापसी

उज्जैन में कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) शाम 5:25 बजे भोपाल वापस लौट आएंगे।

MP News मध्यप्रदेश CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव किसान सम्मेलन सरदार वल्लभभाई पटेल सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम भावांतर योजना
Advertisment