CM Mohan Yadav Indore Visit : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। सीएम यादव शाम 6 बजे इंदौर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम इंदौर में ही करेंगे। इससे पहले सीएम यादव भोपाल में रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम (Rakshabandhan Mahotsav Program) में शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम ताज होटल में आयोजित पाञ्चजन्य साप्ताहिक कार्यक्रम (Panchjanya Weekly Program) में शिरकत करेंगे।
ये खबर पढ़िए ...यादव सुन के अखिलेश समझे थे क्या... क्यों हो रहा सीएम मोहन यादव के लिए ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड
मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव 12.30 बजे कल्याणपुर जोड़ भोपाल में रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4:00 बजे ताज होटल भोपाल पहुंचेंगे जहां पाञ्चजन्य साप्ताहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये खबर पढ़िए ...श्रीकृष्ण से जुड़े चार धामों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करेगी सरकार, सीएम मोहन यादव का ऐलान
इसके बाद सीएम शाम 6 बजे इंदौर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यादव होटल ग्रैंड सेरेटन में काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन (Kabuli Chana Traders Association) के प्रथम वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यहां से सीएम वृन्दावन गार्डन (होटल सयाजी ) इंदौर में अनंत श्री विभूषित पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
ये खबर पढ़िए ...यशवंत क्लब सदस्यता में इंदौर के बिल्डर, पत्रकार ,अखबार मालिक और पूर्व विधायक के पुत्र लिस्ट में आगे
25 अगस्त को सीएम गीता भवन में सुनेंगे कृष्ण भगवान पर आधारित व्याख्यान
25 अगस्त को यादव सुबह 9:30 बजे सीएम गीता भवन इंदौर में भगवान श्री कृष्ण पर आधारित एक दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में भोपाल के विजयदत श्रीधर श्रीकृष्ण: भाव, सौन्दर्य और प्रेम का समुच्चय तथा प्रभुदयाल मिश्र श्रीकृष्ण: समग्रता की प्रतिमूर्ति विषय पर व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम गीता भवन ट्रस्ट इंदौर और राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
ये खबर पढ़िए ...इंदौर की महू तहसील के चोरल में फार्म हाउस की छत गिरी, 5 मजूदर की मौत
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें