सीएम मोहन यादव बोले विद्यार्थी सिर्फ पढ़ाई की चिंता करें, भविष्य की चिंता सरकार कर रही

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 जुलाई को इंदौर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज ही थे, जो अब बढ़कर 37 हो चुके हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
cm mohan yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 11 जुलाई को इंदौर दौरे पर हैं। वे यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान वे इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स परिसर में हिंद रक्षक संगठन द्वारा आयोजित पुण्योदय प्रकल्प कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को कॉपियां भी बांटी गईं।

छात्रों से सीएम मोहन यादव क्या बोले?

सीएम मोहन यादव ने कहा कि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ें और सिर्फ अपनी पढ़ाई की ही चिंता करें। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। 

इसके लिए बहुत-सी योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। सरकार की योजनाओं की मदद से गरीब से गरीब विद्यार्थी भी अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकता है। वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने तक की सुविधा प्रदेश सरकार ने उपलब्ध कराई है।

उन्होंने कहा कि हायर सेकेंडरी परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हजारों मेधावी विद्यार्थियों को सरकार हर साल लैपटॉप वितरित कर रही है। स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थियों को स्कूटी वाहन वितरित किए जा रहे हैं।

गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए निःशुल्क साइकिलें वितरित की जा रही हैं। हर साल लगभग 5 लाख साइकिलें विद्यार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्कूली विद्यार्थियों को निःशुल्क ड्रेस और निःशुल्क किताबें देने की योजना भी सरकार ने शुरू की है। आने वाले समय में विद्यार्थियों को ड्रेस के रुपए शासन के माध्यम से दिए जाएंगे।

पहले 5 थे अब 37 मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2003 में प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज ही थे, जो अब बढ़कर 37 हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए गरीब मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार भर रही है।

सरकार ने सर्व सुविधा युक्त सांदीपनि स्कूल शुरू किए हैं, जिनमें विद्यार्थियों को उत्कृष्ट स्तर की शिक्षा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सक्षम, सशक्त और सबल बना है। वर्ष 2047 तक भारत विश्व में सर्वाधिक विकसित देश बने, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

ऐसे समझिए पूरी खबर

  • सीएम ने कहा—विद्यार्थी सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करें, बाकी सरकार देखेगी।

  • लैपटॉप, स्कूटी, साइकिल, गणवेश और किताबों की कई योजनाएं चल रहीं।

  • मेडिकल कॉलेज 5 से बढ़कर 37 हुए, गरीबों की फीस सरकार भर रही।

  • पुण्योदय प्रकल्प के तहत 1 रुपए में कॉपी वितरण एक माह तक।

  • पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ को स्मरण करते हुए कार्यक्रम में दी श्रद्धांजलि।

पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ को किया याद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर पूर्व मंत्री दिवंगत लक्ष्मण सिंह गौड़ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत-से उल्लेखनीय कार्य किए। विद्यार्थियों को निःशुल्क कॉपियां वितरण का कार्य भी उन्हीं में से एक है। उन्होंने कहा कि इंदौर में हर वर्ष रंगपंचमी मनाने का अपना अलग आनंद होता है। इस आयोजन की शुरुआत भी उनके द्वारा की गई थी।

यह भी पढ़ें...इंदौर-देवास महाजाम पर विवादित तर्क रखने वाली वकील हाईकोर्ट में मौजूद थीं, NHAI ने वहीं हटा दिया

हिंद रक्षक संयोजक गौड़ यह बोले

इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजक हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य लक्ष्मण सिंह गौड़ ने अपने स्वागत उद्बोधन में पुण्योदय प्रकल्प के बारे में बताते हुए कहा कि वर्ष 2003 से इंदौर शहर के लगभग 300 समाजसेवी परिवार मिलकर हर वर्ष साढ़े तीन लाख से अधिक कॉपियां विद्यार्थियों को मात्र एक रुपए के सांकेतिक शुल्क पर वितरित करते हैं। उन्होंने इस कार्य में भागीदारी करने वाले सभी परिवारों के प्रति आभार प्रकट किया।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को कॉपी वितरण का यह कार्य हर वर्ष 11 जुलाई से 11 अगस्त तक एक माह तक जारी रहता है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से अपील की कि निःशुल्क वितरित की गई सभी कॉपियों का भरपूर सदुपयोग करें और कॉपियों का एक भी पृष्ठ व्यर्थ न जाए यह प्रयास करें।

यह भी पढ़ें...इंदौर निगम MIC में जैन-राठौर की तकरार के बीच अहम फैसले, ऑन डिमांड उठेगा कचरा

कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक  उषा ठाकुर, विधायक मालिनी गौड़, विधायक गोलू शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | इंदौर न्यूज | सांदीपनि विद्यालय मेधावी योजना

MP News सीएम मोहन यादव इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश तुलसीराम सिलावट मेधावी योजना सांदीपनि विद्यालय