/sootr/media/media_files/2025/10/26/cm-mohan-yadav-jabalpur-anuppur-visit-schedule-jeetu-patwari-dewas-2025-10-26-09-13-28.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज (26 अक्टूबर) अनूपपुर और जबलपुर जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे बैक टू बैक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी देवास में जरूरी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सीएम के दिन सुबह 10 बजे भोपाल (Bhopal) में पेडल टू प्लांट, नया भारत, हरा भारत कार्यक्रम में शामिल होने से शुरू होगा।
इसके बाद सुबह 11 बजे वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। यह आयोजन कमला नगर, करुणा धाम मंडल, वार्ड 27, बूथ 48, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होगा।
दोपहर 12 बजे सीएम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पहुंचेंगे। यहां वे मध्यप्रदेश एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद दोपहर 1 बजे वे भोपाल से अनूपपुर (Anuppur) रवाना होंगे।
दोपहर 2:30 बजे वे अनूपपुर के ग्राम पारसी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से दोपहर 3:45 बजे जबलपुर के लिए निकलेंगे।
शाम 4:05 बजे वे जबलपुर कैंट विधानसभा क्षेत्र के महाकौशल कॉलेज (Mahakaushal College) पहुंचेंगे। यहां नया भवन लोकार्पण, रोड शो और प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
शाम 5:30 बजे होटल विजन महल, जबलपुर में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद शाम 6:45 बजे एमपीटी कलचुरी रेजिडेंसी, एमपीईबी कल्चरल ग्राउंड में चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
रात 8 बजे कलेक्टर कार्यालय, जबलपुर में संभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, और एसपी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रमों के बाद वे रात 10 बजे भोपाल लौटेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार दोपहर 3 बजे इंदौर से देवास जाएंगे। वे यहां रेल परियोजना के लिए की जा रही उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के विरोध में पिछले एक महीने से अनशन पर बैठे किसानों से मुलाकात करेंगे। शाम 7 बजे पटवारी का भोपाल आगमन होगा। यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...
सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा फैसला, भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी में FAQ की बाध्यता खत्म
जीतू पटवारी के प्रदर्शन को शिवराज सिंह चौहान ने बताया मीडिया स्टंट, बोले- सोयाबीन की बात, लाए गेहूं का बोरा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us