इंदौर में सीएम मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को तीन बार भाईसाहब कहा, गोवर्धन पूजा में हुए शामिल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित गोवर्धन पूजा में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अपने भाषण में तीन बार भाईसाहब कहा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-cm-mohan-yadav-calls-minister-kailash-vijayvargiya-bhaisahab-govardhan-puja
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 22 अक्टूबर को इंदौर के हातोद में आयोजित गोवर्धन पूजा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इंदौर नगर निगम के जरिए बनाई गई गोशाला के कार्यों को देखा और सराहना की।

सभी की नजरें मंच पर थीं। इसमें लंबे समय बाद इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक साथ नजर आए। दोनों के बीच खासा राजनीतिक सद्भाव दिखाई दिया।

सीएम ने इस तरह तीन बार कहा भाईसाहब

सीएम ने अपने भाषण के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बड़े भइया और भाईसाहब जैसे संबोधनों से नवाजा। उन्होंने लगभग दस मिनट के भाषण में तीन बार मंत्री विजयवर्गीय को भाईसाहब कहकर संबोधित किया।

भाषण की शुरुआत में मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों के नाम लेते हुए कहा- सभी के अपने वरिष्ठ बड़े भइया, कैलाश विजयवर्गीय भाईसाहब। इसके बाद मंत्री विजयवर्गीय के भाषण में गौमाता की सेवा के आह्वान का जिक्र करते हुए बोले- कैलाश जी भाईसाहब सही कह रहे हैं। एक बार और उन्होंने मंत्री विजयवर्गीय को भाईसाहब कहकर संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव बोले- भगवान कृष्ण को गोपाल कहना भी गलत, बताई वजह

सीएम बोले- संडे हो या मंडे, छोड़ो अंडे, दूध पियो

सीएम ने कहा, संडे हो या मंडे, अब छोड़ो अंडे। दूध का आनंद लो, घी खाओ, इससे सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने विशेष प्रयास किए हैं।

आज हम स्वदेशी की बात कर रहे हैं। गौमाता अमृत देती हैं। आज जिस घर में गाय है, वहां गोपाल। गौवंश और मनुष्यवंश एक-दूसरे पर निर्भर हैं, इन्हें अलग नहीं किया जा सकता।

हमारी जियो और जीने दो की संस्कृति है। सच्चा भारत गांव में बसता है। आज सभी नगर निगम गौशालाएं बना रहे हैं। इंदौर नगर निगम ने यहां अच्छी गौशाला बनाई है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का आह्वान, प्राकृतिक खेती से एमपी को बनाएंगे दूध की राजधानी

मंत्री विजयवर्गीय बोले- हर विधायक दे पांच लाख

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सीएम ने गौमाता को लेकर विशेष प्रयास किए हैं। पूरी जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं होती, जनभागीदारी भी जरूरी है। इसी तरह हर विधायक अपने क्षेत्र में विधायक निधि से हर साल पांच लाख रुपए और सांसद दस लाख रुपए की राशि दें। उन्होंने कहा कि मैंने बेटे आकाश का जन्मदिन भी यहीं मनाया था। सभी यहां आकर जन्मदिन मनाएं और गौशाला को आत्मनिर्भर बनाएं।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार में नीतीश कुमार को ही बताया अगला सीएम

स्वामी, महापौर, मंत्री सिलावट ने यह कहा

स्वामी अच्युतानंद ने कहा कि यहां पहले 600 गायें थीं, जो बढ़कर आज 2380 हो गई हैं। नगर निगम के विकास में सभी ने सहयोग किया है। निगमायुक्त रहते हुए शिवम वर्मा ने 70 गौवंश यहां दिए थे। उज्जैन में ढाई हजार गौवंश हो गए हैं।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इतने कम समय में सीएम ने महू में बन रही गोशाला के लिए सवा सौ बीघा जमीन दी है, आने वाले दिनों में यह सबसे बड़ी गौशाला होगी।

मंत्री सिलावट ने भी संबोधन दिया। इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रवण चावड़ा, सांसद कविता पाटीदार, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला और अन्य नेता उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज। किन्नर विवाद: जगतगुरु हिमांगी सखी और महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी आमने-सामने

इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर नगर निगम मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर न्यूज सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश MP News
Advertisment