सीएम मोहन यादव बोले- भगवान कृष्ण को गोपाल कहना भी गलत, बताई वजह

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने श्रीकृष्ण को गोपाल कहने पर अपनी आपत्ति जताई है। यह आपत्ति उन्होंने एमपी में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जताई। जानिए सीएम ने क्या कहा...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-krishna-gopal-remark
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) एक बार फिर अपने धार्मिक बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने गोवर्धन पूजा के मौके पर भगवान कृष्ण के एक और लोकप्रिय नाम गोपाल पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण को गोपाल कहना भी पूरी तरह से सही नहीं है।

सीएम ने गोपाल नाम से क्यों जताई आपत्ति

गोपाल नाम पर आपत्ति जताते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, हम गलती से भगवान को गोपाल बुलाते हैं, जबकि गोपाल तो वह होता है जो गायों को पालता है। भगवान कृष्ण ने तो हमें यह पहचान कराई कि हम सब गोपाल हैं।

उन्होंने समझाया कि कृष्ण जीवन भर गांव और ग्रामीण संस्कृति के साथ जुड़े रहे। उन्होंने सिर पर मोर मुकुट पहनकर ग्रामीण जीवन का सम्मान किया, लेकिन गोपाल शब्द सिर्फ एक सीमित अर्थ को दर्शाता है, जो उनके व्यक्तित्व की गहराई को नहीं दर्शाता।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: सीएम मोहन यादव का आह्वान, प्राकृतिक खेती से एमपी को बनाएंगे दूध की राजधानी

इस खबर को पांच प्वाइंट में समझें...

Bihar: Madhya Pradesh के CM Mohan Yadav का बिहार दौरा आज, क्या हैं इसके  सियासी मायने - Political significance of Madhya Pradesh Chief Minister  Mohan Yadav's one day visit to Bihar - GNT

  • सीएम मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा के मौके पर गोपाल नाम के प्रयोग पर आपत्ति जताई।

  • उनका कहना है कि गोपाल शब्द का अर्थ सिर्फ गाय पालने वाला है, जबकि भगवान कृष्ण की पहचान उससे कहीं व्यापक है।

  • सीएम ने कहा कि भगवान कृष्ण ने हमें यह बताया कि असली गोपाल तो हम सभी हैं।

  • इससे पहले उन्होंने माखनचोर कहने पर भी आपत्ति जताई थी और इसे कृष्ण के उद्देश्य का गलत अर्थ बताया था।

  • उनके अनुसार, माखन चोरी नहीं बल्कि अत्याचार के ख़िलाफ़ विद्रोह था, इसलिए ऐसे शब्द भगवान का अपमान करते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...कैलाश विजयवर्गीय के भावांतर योजना पर इस वादे से उलझी मोहन सरकार, ग्रीनफील्ड रोड और भावांतर विरोध में ट्रैक्टर रैली

माखनचोर कहे जाने पर भी थी आपत्ति

यह पहली बार नहीं है जब सीएम मोहन यादव ने भगवान कृष्ण के नाम को लेकर टिप्पणी की है। इससे पहले उन्होंने सितंबर 2025 में कहा था कि भगवान को माखनचोर कहना भी सही नहीं है।

उन्होंने कहा था कि उस समय श्रीकृष्ण का मकसद माखन चोरी नहीं, बल्कि अत्याचार के खिलाफ विद्रोह था। सीएम ने बताया कि कृष्ण को इस बात का गुस्सा था कि कंस (Kansa) उनका माखन छीनकर अत्याचार कर रहा था। इसी विरोध के लिए उन्होंने गांव की बाल टीम बनाई और कहा- अपना माखन खुद खाओ या मटकी फोड़ दो, लेकिन दुश्मन तक माखन न पहुंचे।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव का प्लान, भोपाल में बनेगा देश का पहला इंटीग्रेटेड स्पोर्टस साइंस सेंटर, 25 करोड़ आएगी लागत

विरोध को मजाक बनाना गलत है - सीएम यादव

सीएम के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का मकसद विद्रोह था, लेकिन लोग उसे माखनचोर कहकर हल्के में लेते हैं। उन्होंने कहा, माखनचोर कहना अच्छा नहीं लगता, यह शब्द ही खराब लगता है।उनका कहना है कि यह भगवान कृष्ण के उद्देश्य और नजरिया का अपमान है।

ये खबर भी पढ़िए...राजस्थान बस हादसे के बाद एक्शन में मोहन सरकार, एमपी में बंद होंगी मॉडिफाइड बसें

गोपाल नाम पर आपत्ति भगवान श्रीकृष्ण सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav मध्यप्रदेश MP News
Advertisment