/sootr/media/media_files/2026/01/05/cm-mohan-yadav-2026-01-05-09-14-23.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव का आज (05 जनवरी) का दिन बहुत ही व्यस्त रहने वाला है। सीएम आज जयपुर और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। वे जयपुर में ग्लोबल समिट के जरिए निवेश और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करेंगे।
इसके बाद वे दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सड़क परियोजनाओं पर हाई-लेवल मीटिंग करेंगे। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज (5 जनवरी) भोजपुर दौरे पर रहेंगे। आइए जानते हैं उनके दौरे का पूरा शेड्यूल...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सुबह 10:30 बजे भोपाल से जयपुर के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगे। जयपुर में वे टीआईई ग्लोबल समिट में शामिल होंगे। यहां वे एंटरप्रेन्योर को संबोधित करेंगे।
वे प्रदेश में इन्वेस्टमेंट की संभावनाओं और स्टार्टअप्स को मिलने वाली सुविधाओं पर बोलेंगे। सीएम (सीएम मोहन यादव दौरा) वहां कई दिग्गज बिजनेस लीडर्स और ग्लोबल स्टार्टअप फाउंडर्स से मुलाकात करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...MP Weather Update: एमपी में बर्फीली हवाओं का वार, दो दिन और रहेगा घना कोहरा
दिल्ली में सड़क परियोजनाओं पर मंथन
इसके बाद सीएम मोहन यादव दोपहर 3:30 बजे जयपुर से सीधे दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में सीएम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ हाई-लेवल मीटिंग करेंगे।
सीएम मोहन यादव और नितिन गडकरी लगभग 4667 करोड़ की सड़क परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। इससे एमपी के नेशनल हाईवे नेटवर्क को नई ऊर्जा मिल सकती है।
भोजपुर दौरे पर जीतू पटवारी
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज (5 जनवरी 2026) भोजपुर दौरे पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 11:00 बजे वे भोजपुर के ग्राम तरावली पहुंचेंगे।
यहां वे कांग्रेस कमेटी के गठन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, दोपहर 12:00 बजे भोजपुर में वे "किसान जन आंदोलन यात्रा" का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 1:00 बजे वे भोजपुर से वापसी करेंगे। फिर दोपहर 2:00 बजे वे भोपाल वापस आएंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का दौरा कार्यक्रम !!
— Jitu Patwari Office (@JituP_office) January 4, 2026
🗓️: 05 जनवरी 2026
📍: भोजपुर (जिला रायसेन) pic.twitter.com/mTJ1vJLWXa
ये खबर भी पढ़ें..साल के पहले सोमवार को बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां करें दर्शन
ये खबर भी पढ़ें...एमपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अटैक, 18 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us