मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) अपनी जापान यात्रा के तीसरे दिन गुरुवार को कोबे और ओसाका जाएंगे, जहां वे प्रमुख औद्योगिक कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले, बुधवार को उन्होंने एक खास कार्यक्रम में 'फ्रेंड्स ऑफ एमपी' के सदस्यों से संवाद किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीयों (NRIs) को संबोधित करते हुए कहा कि बिना अपने सगे-संबंधियों के कोई भी काम पूरा नहीं होता। उन्होंने जापान में बसे भारतीय समुदाय के लोगों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देते हुए आग्रह किया कि वे मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर विचार करें और राज्य के विकास में योगदान दें। इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों को मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए न्योता दिया।
प्रवासी भारतीयों से जड़ों से जुड़े रहने की अपील
सीएम ने आगे कहा कि भारत की संस्कृति हमेशा शांति और समर्पण की रही है। हमने कभी किसी की संपत्ति पर अधिकार नहीं जमाया, बल्कि ज्ञान और संस्कारों से दुनिया का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा, "आप जहां भी रहें, खुश रहें, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहें और मध्यप्रदेश के विकास में योगदान दें।"
मध्यप्रदेश में निवेश का आग्रह
सीएम ने बताया कि मध्यप्रदेश में कुशल मैन पावर की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जापान में रह रहे भारतीयों से अपील की कि वे एमपी में अपने व्यापार और उद्योग स्थापित करें। साथ ही उन्होंने कहा "यहां का पहला मुख्यमंत्री मैं ही आया हूं, अगर देर से आया तो माफी चाहता हूं, लेकिन अब जब आया हूं, तो आप सभी को निवेश के लिए बुलाने आया हूं,"।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें