मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) की जापान यात्रा का आज यानी कि 31 जनवरी को चौथे दिन है। वे गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट (G2G) और बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) बैठकों में भाग लेंगे। इन बैठकों का मकसद राज्य के उद्योगों को बढ़ावा देना और जापान के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना है। क्योटो में वे व्यापारियों और उद्योगपतियों से मिलकर औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
खबर यह भी- जापान में CM मोहन यादव ने किया रोड शो, जापानी निवेशकों के साथ हुआ इंटरेक्टिव सेशन
सांस्कृतिक स्थलों का दौरा
सीएम आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और पर्यटन से जुड़े विषयों पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा, वे क्योटो के प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थलों (cultural sites) का दौरा भी करेंगे। इसके बाद वे टोक्यो के लिए रवाना होंगे।
खबर यह भी-चार दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे CM मोहन यादव, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
कोबे और ओसाका में उद्योगपतियों से की मुलाकात
सीएम अपनी जापान यात्रा के तीसरे दिन कोबे और ओसाका गए, जहां उन्होंने प्रमुख औद्योगिक कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की। इससे पहले, बुधवार को उन्होंने एक खास कार्यक्रम में 'फ्रेंड्स ऑफ एमपी' के सदस्यों से संवाद किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीयों (NRIs) को संबोधित करते हुए कहा कि बिना अपने सगे-संबंधियों के कोई भी काम पूरा नहीं होता। उन्होंने जापान में बसे भारतीय समुदाय के लोगों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देते हुए आग्रह किया कि वे मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर विचार करें और राज्य के विकास में योगदान दें। इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों को मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए न्योता दिया।
खबर यह भी-हर जिले में बनेगा स्टेडियम, खुलेंगी नई IIT, मोहन यादव ने किया नई योजनाओं का ऐलान
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें