हर जिले में बनेगा स्टेडियम, खुलेंगी नई IIT, मोहन यादव ने किया नई योजनाओं का ऐलान

मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के विकास को गति देने के लिए इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति, सौर ऊर्जा पंप, आधुनिक गौशालाओं और तकनीकी शिक्षा जैसे क्षेत्रों में नई योजनाएं लागू करने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
CM MOHAN YADAV 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में नागरिकों के विकास और सुविधाओं को नई ऊंचाई देने के लिए मोहन यादव सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, प्रदेश में इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति लागू करने की योजना बनाई गई है। इस नीति के तहत निजी भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य के संभागीय मुख्यालयों को क्षेत्रीय आर्थिक विकास केंद्र के रूप में विकसित करने पर ध्यान दिया जाएगा। सरकारी बिल्डिंगों में सोलर रूफटॉप बनाने की योजना भी मिशन मोड में लागू की जाएगी।

thesootr

खबर यह भी-गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में दिखी कूनो के चीतों की झलक, झांकी में MP ने बिखेरा जलवा

हर जिले में खेल और तकनीकी शिक्षा का विकास

प्रदेश के सभी 55 जिलों में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। युवाओं को तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए 22 नए आईटीआई संस्थानों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, आईआईटी की तर्ज पर प्रत्येक संभाग में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी।

thesootr

खबर यह भी-गणतंत्र दिवस पर CM मोहन यादव के बड़े ऐलान, 2.5 लाख नौकरी, कृषि और महिला सशक्तिकरण पर जोर

किसानों के लिए सौर ऊर्जा पंप और आधुनिक तकनीक

सरकार ने अगले चार सालों में सभी किसानों को सोलर पावर पंप उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इससे किसानों को बिजली आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, 1.25 लाख किसानों को अस्थायी बिजली कनेक्शन की जगह सोलर पावर पंप दिए जाएंगे।

thesootr

खबर यह भी-फरवरी में हो सकती है BJP प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा, अब नामों पर चर्चा दिल्ली में

प्रदेश में गौशालाओं और डेयरी उद्योग का विकास

प्रदेश के प्रमुख नगरों में आधुनिक गौशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी। इसके अलावा, 1447 करोड़ रुपये के निवेश से अगले पांच सालों में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना है। यह कदम मध्य प्रदेश को देश की डेयरी कैपिटल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा।

thesootr

खबर यह भी-भोपाल में राज्यपाल तो इंदौर में सीएम मोहन यादव ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी

उद्यानिकी विकास के लिए इजराइल का सहयोग

उद्यानिकी विकास (horticulture development) को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में इजराइल के सहयोग से तीन नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जा रहे हैं। इससे कृषि और बागवानी में उन्नत तकनीक का इस्तेमाल बढ़ेगा।

thesootr

परिवहन और शहरी विकास के लिए नई योजनाएं

प्रदेश में सड़कों और परिवहन सुविधाओं के विस्तार के लिए नई लोक परिवहन कंपनी शुरू की जाएगी। इंदौर, उज्जैन और रीवा में नए आईटी पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही, इंदौर, उज्जैन, देवास, धार और भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, ब्यावरा जैसे क्षेत्रों को मिलाकर महानगरीय क्षेत्र बनाए जाएंगे।

thesootr

डिजिटल शिक्षा और स्मार्ट क्लासरूम

मोहन सरकार ने केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित करने का ऐलान किया है। सभी सरकारी और ऑटोनोमस महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था की जाएगी।

thesootr

सरकार की उपलब्धियां

सरकार ने छह महीनों में 3.5 लाख समन ऑनलाइन माध्यम से तामील किए हैं। वॉट्सऐप और ई-रक्षक एप का इस्तेमाल इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया गया। इसके अलावा, होमगार्ड के 4 हजार 657 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

thesootr

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मोहन यादव मध्य प्रदेश गौशाला मध्य प्रदेश समाचार IIT सोलर एनर्जी