/sootr/media/media_files/2026/01/10/cm-mohan-yadav-2026-01-10-10-21-51.jpg)
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम...
मुख्यमंत्री भोपाल के रविंद्र भवन में 1500 इंजीनियर्स को संबोधित कर लोकपथ 2.0 ऐप लॉन्च करेंगे।
सागर जिले के खुरई में सीएम एक भव्य रोड शो कर जनता के बीच सीधे पहुंचेंगे।
सीएम खुरई क्षेत्र के विकास के लिए 312 करोड़ रुपये की कुल 86 परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इस दौरान 165 करोड़ की लागत वाले 38 पुराने कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन किया जाएगा।
नए विकास के लिए 147 करोड़ की लागत वाले 48 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास होगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज (10 जनवरी) का दिन बहुत ही व्यस्त रहने वाला है। सीएम आज सागर जिले के खुरई दौरे पर रहेंगे। वे यहां 312 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत रोड शो से होगी। इससे पहले सीएम भोपाल में लोकपथ 2.0 ऐप लॉन्च करेंगे। साथ ही 1500 इंजीनियर्स को संबोधित भी करेंगे। आइए जानते हैं उनके दौरे का पूरा शेड्यूल...
ये खबर भी पढ़ें...NEWS STRIKE: सिंधिया की लोकसभा सीट पर समर्थक मंत्री ने किया दौरा, सीएम को भूल महाराज का किया गुणगान
स्थानिय कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के दौरे की शुरुआत भोपाल के रविंद्र भवन से होने वाली है। वे यहां एक स्थानिय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम प्रदेश के कोने-कोने से आए 1500 से अधिक इंजीनियर्स भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम (सीएम मोहन यादव का दौरा) में वे लोकपथ 2.0 ऐप का इनॉग्रेशन भी करेंगे। ये ऐप इंजीनियरिंग क्षेत्र में ट्रांसपेरेंसी और स्पीड लाने के उद्देश्य से बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...आ गई जनगणना की तारीख, अब कागजों से नहीं ऐप से होगी आपकी पहचान
खुरई में विकास की बड़ी सौगात
भोपाल के कार्यक्रम के बाद सीएम सीधे सागर जिले की खुरई विधानसभा पहुंचेंगे। यहां सीएम 312 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत रोड शो के जरिए किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
ये खबर भी पढ़ें...माघ कृष्ण अष्टमी पर मंत्रोच्चार के बीच हुआ बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us