आज लाड़ली बहनों के खाते में पैसा भेजेंगे CM मोहन, जानें उनका शेड्यूल

सीएम डॉ. मोहन यादव आज 12 जनवरी को लाड़ली बहना योजना की 20वीं किश्त ट्रंसफर करेंगे। यह कार्यक्रम शाजापुर के कालापीपल में होगा। जानें सीएम का पूरा शेड्यूल इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
cm-mohan-yadav-ladli-bahna-yojana-20th-installment

cm-mohan-yadav-ladli-bahna-yojana-20th-installment

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 12 जनवरी को भोपाल में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी के साथ वे शौर्य स्मारक पर युवाओं से मुलाकात करेंगे और वहां 3D रंगोली का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वे "स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन" की शुरुआत करेंगे।

CM ने किया नर्मदा चौराहे का लोकार्पण, बोले- मां नर्मदा की कृपा से इंदौर विकास में आगे

लाड़ली बहनों के खातों में आएगी राशि

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 20वीं किश्त भी आज जारी करेंगे। इस योजना के तहत, लाभार्थियों के खातों में 1 हजार 250 रुपए की राशि भेजी जाएगी। यह कार्यक्रम शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित किया जाएगा। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक मदद मिलती है, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव आज का पूरा शेड्यूल। 

सीएम मोहन यादव बोले- MP में होंगे 53 मेडिकल कॉलेज, बजट भी होगा डबल

CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...

  • सुबह 09.00 से 09.15 बजे तक- शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमावि शिवाजी नगर, भोपाल
  • सुबह 09.20 से 10.30 बजे तक- राज्य स्तरीय "सामूहिक सूर्य नमस्कार" कार्यक्रम (समन्वय- स्कूल शिक्षा विभाग)
  • सुबह 10.30 से 10.40 बजे तक- शौर्य स्मारक जाएंगे
  • रंगोली कार्यक्रम- समन्वय- जनसंपर्क
  • सुबह 11.00 बजे- पॉलिटेक्निक चौराहा जाएंगे एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
  • सुबह 11.15 बजे- निवास जाएंगे / आरक्षित
  • सुबह 11.30 से दोपहर 12.45 बजे- स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन शुभारंभ समारोह (समन्वय- तकनीकी शिक्षा)
  • दोपहर 12.45 से 01.00 बजे- स्टेट हेंगर भोपाल जाएंगे
  • दोपहर 01.05 से 01.25 बजे- स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीपैड कालापीपल जिला शाजापुर जाएंगे
  • दोपहर 01.30 बजे- स्थानीय कार्यक्रम -
  • लाड़ली बहना सम्मेलन एवं लाड़ली बहना योजना की माह जनवरी 2025 की राशि का वितरण
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाड़ली बहना हितग्राहियों को माह अक्टूबर 2024 की अनुदान राशि का वितरण
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की माह दिसम्बर 2024 राशि का वितरण
  • लोकार्पण / भूमिपूजन
  • अन्य कार्यक्रम
  • दोपहर 3.00 से 04.00 बजे तक- आरक्षित
  • शाम 04.10 से 04.30 बजे तक- हेलीपेड कालापीपल से स्टेट हैंगर भोपाल जाएंगे
  • शाम 04.45 बजे- निवास जाएंगे
  • शाम 05.00 से 06.00 बजे तक- बैठक - जनसंपर्क
  • शाम 06.00 से 06.15 बजे तक- मुलाकात
  • शाम 06.20 बजे- रवीन्द्र भवन, भोपाल जाएंगे
  • लोहड़ी पर्व
  • द्वारा- निदेशक, पंजाबी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद
  • शाम 06.50 बेजे- निवास जाएंगे / आरक्षित

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News CM Mohan Yadav schedule लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार मोहन यादव