CM ने किया नर्मदा चौराहे का लोकार्पण, बोले- मां नर्मदा की कृपा से इंदौर विकास में आगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में सुसज्जित नर्मदा चौराहे का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नर्मदा के बिना इंदौर की प्रगति को असंभव बताया और कहा कि यह एकमात्र नदी है जिसके आचमन से जीवन धन्य हो जाता है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
cm mohan yadav indore narmada chowk inauguration

इंदौर में नर्मदा चौराहे का लोकार्पण। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में सुसज्जित नर्मदा चौराहे का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा इंदौर पर मां नर्मदा का आर्शीवाद है, यही वजह है कि इंदौर ने विकास के मामले में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, अहिल्या माता की नगरी में मां नर्मदा की कृपा है। एकमात्र यही नदी है जिसकी परिक्रमा और आचमन से जीवन धन्य हो जाता है, उन्होंने ने कहा कि नर्मदा के बिना इंदौर की प्रगति संभव नहीं थी।

मुख्यमंत्री ने महापौर को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि पुष्य नक्षत्र इतना पवित्र होता है, महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपने नाम के अनुरूप ही कार्य कर रहे हैं। सीएम बोले कि यहां मां की दिव्य प्रतिमा के साथ और शंख का उद्घोष भी सुनाई दिए। सारी दुनिया का काम एक तरफ और नर्मदा जी का काम एक तरफ, मां नर्मदा के काम में कोई देरी नहीं होगी। सीएम मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित नार्मदीय ब्राह्मण समागम के लिए समाजजनों को भी बधाई दी, उन्होंने कहा कि नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने मां नर्मदा के माध्यम से अपनी धारा को देश भर में पहुंचाने का काम किया इसके लिए मैं उन्हें बधाइयां देता हूं।

BJP ने शुरू किया संविधान गौरव अभियान, प्रदेश भर में होंगे कार्यक्रम

महापौर भार्गव यह बोले

इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धर्म और संस्कृति के आधार पर धर्म आधारित प्रशासन चलाने का कार्य किया है, मुख्यमंत्री के भाव के अनुरूप ही इस चौराहे का सौंदर्यीकरण हुआ है। यह हमारा सौभाग्य है कि मां नर्मदा की पहली अष्टधातु की प्रतिमा का लोकार्पण इंदौर में हुआ है, मां नर्मदा की परिक्रमा को प्रदर्शित करता यह भव्य चौराहा है, इससे मध्य प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा साथ कर सकती है BJP, प्रदेश अध्यक्ष के लिए उभरा बृजेंद्र प्रताप सिंह का नाम

प्रतिमा का प्रमुख आकर्षण

इंदौर में नर्मदा चौराहा पर मां नर्मदा की 8 फीट ऊंची प्रतिकृति की स्थापना की गई है, इसकी चौड़ाई भी 8 फीट है, मां नर्मदा की यह प्रतिकृति अष्टधातु से बनी है, जिसे ग्वालियर के आर्टिस्ट अनुज राय ने तैयार किया है। चौराहे पर  महेश्वर का किला और भेड़ाघाट की प्रतिकृति, शंख फाउंटेन और अन्य आकर्षक आकृतियां दिखाई देंगी। इन आकृतियों और स्ट्रक्चर को एमएस धातु से तैयार किया गया है। किसके साथ ही मां नर्मदा के परिक्रमा स्थलों को भी एक भव्य प्रतिकृति में दर्शाया गया है। आयोजन में मंत्री तुलसी सिलावट के साथ ही सभी विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

CM मोहन बोले- विकास को गति देंगे डेढ़ करोड़ युवा,कल आएगी बहनों की किस्त

नार्मदीय ब्राह्मण समागम 2025 का भव्य शुभारंभ

इसके पहले शनिवार को इंदौर के लालबाग परिसर में आयोजित दो दिवसीय नार्मदीय ब्राह्मण समागम का 11 जनवरी को भव्य शुभारंभ हुआ। देश विदेश से आए समाजजनों की मौजूदगी में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय पंडित कवि सत्यनारायण सत्तन और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये सिर्फ सम्मेलन नहीं समागम है, याने समस्त विचारों का आगमन है, इस समागम में सभी समाजजन राष्ट्र के उत्थान का भी संकल्प लें, ऐसे कई नार्मदीय ब्राह्मण हैं जो राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में महासभा अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुभाष महोदय जी, गोरेलाल बारचे, देवाशीष निलोसे, ललित केशरे,  मुकेश शर्मा,  सरिता पारे, एवं वीणा मंडलोई सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

CM मोहन बोले-बहन बेटियों से बदतमीजी केस में जरूर आता एक कांग्रेसी का नाम

इंदौर महापौर पुष्यमित्र Indore News नर्मदा नदी CM Mohan Yadav मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव