CM मोहन बोले- विकास को गति देंगे डेढ़ करोड़ युवा,कल आएगी बहनों की किस्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा शक्ति मिशन लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश, देश और दुनिया का सबसे युवा प्रदेश है। यहां डेढ़ करोड़ युवा है जो प्रदेश के विकास को गति प्रदान करेंगे।

author-image
Vikram Jain
New Update
CM Mohan Yadav Yuva Shakti Mission information

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और उनके सशक्तिकरण के लिए नवाचारों पर जोर दे रही है। मोहन यादव सरकार स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर युवा शक्ति मिशन लॉन्च करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 12 जनवरी को युवा शक्ति मिशन लॉन्च करेंगे। साथ ही कल रविवार का दिन लाड़ली बहनों के लिए बेहद खास होने वाला है। कल लाड़ली बहनों के खाते में अगली राशि ट्रांसफर की जाएगी।

विकास को नई दिशा देंगे डेढ़ करोड़ युवा

युवा दिवस के मौके पर राज्य के नाम संदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से मध्य प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवा विकास को नई गति प्रदान करेंगे। मध्य प्रदेश देश और दुनिया का सबसे युवा प्रदेश है। डेढ़ करोड़ युवा प्रदेश के विकास को नई दिशा देंगे। प्रदेश में आईटी और अन्य व्यवसायिक क्षेत्र में दक्ष युवाओं को उनके कौशल के आधार पर रोजगार प्रदान करना ही हमारा प्रयास है। युवा शक्ति मिशन के तहत विकास की नई उंचाइयां हासिल करें। इसके साथ सीएम ने युवा शक्ति मिशन के उद्देश्य और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया।

महाकाल लोक के लिए 257 घरों पर चल रहा बुलडोजर, तकिया मस्जिद जमींदोज

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की दी जानकारी

सीएम मोहन यादव ने शहडोल में होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को शहडोल में आयोजित होने वाला 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव प्रदेश के विकास के लिए एक अहम कदम साबित होगा। उन्होंने बताया कि अब तक हुए 6 इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की घोषणा की जा चुकी है, जिससे तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। यह सम्मेलन प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पहले लाड़लियों से वोट लिए,अब योजना से नाम काट रही सरकार: जीतू पटवारी

युवा शक्ति मिशन और महिला सशक्तिकरण

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा शक्ति मिशन लॉन्च करेगी। हमारा प्रयास है कि इस मिशन के अंतर्गत आईटी और व्यवसायिक योग्यता रखने वाले प्रदेश के युवाओं को योग्यता और दक्षता के आधार पर प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने युवा शक्ति मिशन में महिलाओं की भूमिका को लेकर कहा कि इस मिशन के तहत महिलाओं को भी प्रभावशाली रूप से शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला और पुरुष दोनों युवा शक्ति को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा साथ कर सकती है BJP, प्रदेश अध्यक्ष के लिए उभरा बृजेंद्र प्रताप सिंह का नाम

कल आएगी लाड़ली बहनों के खातों में किस्त

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त को लेकर दी। बताया कि युवा शक्ति मिशन की लॉन्चिग के बाद लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी की 1250 की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। शाजापुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी माह की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग देंगे प्रेजेंटेशन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि 16 जनवरी को होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सभी विभाग अपने-अपने विषयों पर प्रेजेंटेशन देंगे, जो निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में सहायक होंगे। यह सम्मेलन प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए एक प्रभावी कदम साबित होगा। मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश का विकास और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से होने वाले निवेश और "युवा शक्ति मिशन" के जरिए प्रदेश में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे युवा और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

पार्षद जीतू यादव को महापौर ने MIC से हटाया, संभागायुक्त पार्षद पद से भी ऐसे हटा सकते हैं

भोपाल न्यूज CM Mohan Yadav Bhopal News एमपी लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश Regional Industry Conclave रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव युवा शक्ति मिशन सीएम मोहन यादव