सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना के खाते में ट्रांसफर की 1573 करोड़ की राशि

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनाओ को मासिक 1250 रुपए की किस्त ट्रांसफर की। सिंगल क्लिक पर कुल 1573 करोड़ रुपए की राशि दी गई।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Mohan Ladli
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहना को मासिक 1250 रुपए की किस्त ट्रांसफर की। सिंगल क्लिक पर कुल 1573 करोड़ रुपए की राशि दी गई। इस मौके पर सीएम ने दोहराया कि नारी सशक्तिकरण के लिए यह राशि है और यह राशि बढ़ती जाएगी। इसके पहले वह बुधनी उपचुनाव में भी शनिवार को बोले थे कि यह राशि 1250 के बाद 3000, फिर पांच हजार तक बढ़ती जएगी।

चुनाव में बहना को सीटों में मिलेगा आरक्षण

सीएम ने नेहरू स्टेडियम में शौर्यवीरा कार्यक्रम को देखा, जिसमें पांच हजार से ज्यादा महिलाओं ने तलवारबाजी का जलवा दिखाया। इस पर सीएम गदगद हुए और आयोजक मुस्कान भारती, राकेश यादव व अन्य को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। खुद भी तलवारबाजी में हाथ आजमाए और इसे करके दिखाया। सीएम ने कहा कि मां अहिल्या की नगरी में बेटियों ने हुंकार भरी है। नवरात्रि, दशहरा, दिवाली सभी का आनंद आ गया। पीएम नरेंद्र मोदी जी के कारण विधानसभा, लोकसभा में महिलाओं को सीट पर आरक्षण मिलेगा, अगले चुनाव 33 फीसदी महिला आरक्षण के साथ होंगे। सीएम ने इसके साथ ही एलजीपी सिलेंडर के लिए 26 लाख महिलाओं के खाते में 55 करोड़ की राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए हितग्राहियों के खाते में 333 करोड़ की राशि ट्रांसफर की।

्

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम मोहन थोड़ी देर बाद डालेंगे लाड़ली बहना की 18वीं किस्त

विदेश यात्रा पर जाएंगे सीएम, एमपी में इंग्लैंड-जर्मनी से आएगा निवेश

यह दृश्य भूल नहीं सकता

सीएम के साथ ही कार्यक्रम में अभिनेत्री जयप्रदा के साथ ही केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि आज का तलवारबाजी का दृश्य भूल नहीं सकता हूं।

दिव्यांग कार्यक्रम में यह बोले सीएम

सीएम डॉ मोहन यादव ने इसके पहले ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में 450 से अधिक दिव्यांग जनों को लैपटॉप, मोट्रेट ट्रायसिकल सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया।  इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा की कई कार्यक्रम में जाने का मौका मिलता है, लेकिन ऐसे कार्यक्रम में जाने से मन खुश हो जाता है, पुण्य पाने के लिए मृत्युलोक में हमारा जन्म होता है,। एक-दो गुण कम होने से कुछ नहीं होता है, काम करने के लिए हमारे दिव्यांग जनों को भी पूरा मौका मिलना चाहिए।  सीएम ने इंदौर प्रशासन को बधाई देते हुए कहा की उन्होंने इतना अच्छा मौका उपलब्ध करवाया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

लाड़ली बहना मोहन यादव Mohan Yadav मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज Ladli Behna Scheme लाड़ली बहना की किस्त ladli behna