विदेश यात्रा पर जाएंगे सीएम, एमपी में इंग्लैंड-जर्मनी से आएगा निवेश

सीएम डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा के दौरान प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों से मुलाकात करेंगे।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
cm mohan yadav 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीएम डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। वे 24 नवंबर को इंग्लैंड और जर्मनी के दौरे के लिए रवाना होंगे और 30 नवंबर को भोपाल लौटेंगे। इस यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री इंग्लैंड के लंदन और जर्मनी के म्यूनिख में निवेशकों के साथ समिट में भाग लेंगे।

सीएम मोहन का उद्देश्य इन देशों से मध्य प्रदेश के लिए निवेश आकर्षित करना है। वे मुख्य तौर पर फार्मास्यूटिकल, आईटी, खनन, पर्यटन और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में निवेश लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके अलावा, वे दोनों देशों में कला और संस्कृति के विषय पर चर्चा करेंगे और 'फ्रेंड्स ऑफ एमपी' समूहों से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री 25 से 27 नवंबर तक लंदन में रहेंगे और 28 से 29 नवंबर तक जर्मनी में रहेंगे, जहां वे रोड शो भी करेंगे। 

सीएम मोहन थोड़ी देर बाद डालेंगे लाड़ली बहना की 18वीं किस्त

दो रीजनल कॉन्क्लेव बाकी

प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का सिलसिला शुरू किया है। अब तक ग्वालियर, सागर, उज्जैन, जबलपुर और रीवा में इन कॉन्क्लेव का आयोजन हो चुका है। अब नर्मदापुरम और शहडोल में भी कॉन्क्लेव होने वाले हैं। इसके अलावा, भोपाल में फरवरी 2024 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भी किया जाएगा।

महाकाल की सुरक्षा संभालेंगे उज्जैन के युवा, तैनात होंगे 500 होमगार्ड

रीवा में हुआ था कॉन्क्लेव

सीएम डॉ मोहन यादव ने 23 अक्टूबर को रीवा में बुधवार को क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जानकारी के मुताबिक यहां करीब 4 हजार उद्योगपति शामिल हुए। केजीएस सीमेंट, सिद्धार्थ इंफ्राटेक कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट और अडानी ग्रुप जैसे बड़े निवेशक ने भी निवेश किया है। 

JMM और कांग्रेस पर बरसे CM मोहन, बोले- रांची को बना दिया कराची

ये मिले थे बड़े निवेशक...  

  • केजीएस सीमेंट - 14 हजार करोड़ रुपए
  • सिद्धार्थ इंफ्राटेक - 12 हजार 800 करोड़ रुपए
  • अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड - 3000 करोड़ रुपए
  • अडानी ग्रुप - 2528 करोड़ रुपए
  • पतंजलि ग्रुप - 1 हजार करोड़ रुपए
  • रामा ग्रुप - 500 करोड़ रुपए

thesootr links

MP News मध्य प्रदेश इंग्लैंड लंदन CM डॉ. मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव cm mohan foreign tour