मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम राजधानी भोपाल के लेक व्यू अशोका होटल स्थित ओपन थिएटर में ऐतिहासिक मराठी फिल्म 'छावा' देखने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट के मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। लेक व्यू अशोका होटल स्थित ओपन थिएटर में फिल्म देखने के बाद सीएम मोहन यादव ने इसे राष्ट्र प्रेम और बलिदान की प्रेरणा देने वाली फिल्म बताया।
फिल्म को टैक्स फ्री की छूट
मध्य प्रदेश सरकार ने 'छावा' फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री कर दिया है। इस अवसर पर, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी विधायकों को फिल्म देखने का न्योता दिया था। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
ये खबर भी पढ़िए... औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हिंसक हुआ प्रदर्शन, पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल
'ऐसा पुत्र भगवान सबको दे'
फिल्म देखने के बाद, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा,
"मैं छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस ऐतिहासिक फिल्म को देखने आया हूं। यह फिल्म प्रेरणा देने वाली है। ऐसा पुत्र भगवान सबको दे।"
मुख्यमंत्री ने आगे कहा,
"संभाजी महाराज ने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अदम्य साहस दिखाया। उन्होंने घोर यातनाओं का सामना किया, लेकिन अपने देश और धर्म के लिए अंत तक डटे रहे। यह फिल्म हमें संघर्ष और बलिदान का पाठ पढ़ाती है।"
ये खबर भी पढ़िए... होटल में ग्राहक को खाने में मिला कॉकरोच, तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती
राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत है फिल्म
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज का जीवन और बलिदान भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। "उनके जीवन का यह चित्रण सिनेमा के माध्यम से देशवासियों तक पहुंचाना एक अत्यंत सराहनीय प्रयास है। यह फिल्म राष्ट्र प्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने वाली एक प्रेरणादायी प्रस्तुति है। आज जब देश विभिन्न चुनौतियों से गुजर रहा है, तब ऐसे चरित्रों से प्रेरणा लेना अत्यंत आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है, और हमें भी राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए... संगठन मजबूत करने MP कांग्रेस का नया प्लान, भाई-भतीजावाद नहीं अब इस आधार पर होगी नियुक्ति
ऐसी फिल्मों को मिलेगा सरकार का समर्थन
सीएम डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार भविष्य में भी भारत के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा, हम ऐसे सिनेमा का समर्थन करेंगे जो देश के वीर शासकों, महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करेगा।
ये खबर भी पढ़िए... संगठन मजबूत करने MP कांग्रेस का नया प्लान, भाई-भतीजावाद नहीं अब इस आधार पर होगी नियुक्ति