मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए खत्म हो गया है। इसके साथ सीएम मोहन एक बार फिर प्रदेश के विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त नजर आएंगे। सीएम मोहन आज यानी 6 जुलाई को सबसे पहले सुबह करीब 9 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। यहां पर सीएम एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सेंट जेवियर स्कूल के पास पौधरोपण करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...सहेली को लेकर भाग गई BSF की मुस्लिम महिला कांस्टेबल, मां ने दर्ज कराई अपहरण की FIR
सीएम विवाह समारोह में करेंगे शिरकत
अपने दौरे में सीएम मोहन करीब 09 बजकर 45 मिनट पर अरेरा कॉलोनी पर पहुंचेगे। यहां पर सीएम, सुनील बंसल के बेटे की शादी में शिरकत करेंगे। इसके बाद सीएम करीब 11 बजे अरेरा हिल्स के विकास भवन में शिरकत करेंगे, यहां पर वो श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन का लोकार्पण और नामकरण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री करीब 12 बजे लालघाटी आएंगे। यहां पर वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
सीएम का स्टेट हेंगर आगमन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Chief Minister Mohan Yadav ) हैलीकैप्टर के जरिए दोपहर करीब एक बजे उज्जैन पहुंचेगे। यहां पर वो विद्या भारती मालवा के विद्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद काफिला गोशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम करीब 04.30 बजे कोठी महल उज्जैन में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। शाम 5 बजे सीएम विक्रम विश्वविद्यालय आएंगे और यहीं से मध्य प्रदेश बजट 2024 का संदेश देंगे। आपको बताते चले कि यहां सीएम रात्रि विश्राम भी करेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक