मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तैनात बीएसएफ की दो महिला कांस्टेबल रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं। इन लापता लेडीज में से एक का नाम आकांक्षा निखर तो वहीं दूसरी शाहाना खातून है। बीएसएफ अकादमी की तरफ से बिलौआ थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
शहाना पर आकांक्षा के अपहरण की एफआईआर
अब इस मामले में पुलिस थाने में शहाना पर आकांक्षा के अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई है। तो वहीं आकांक्षा की बरामदगी के लिए आज शनिवार 6 जुलाई की सुबह पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद रवाना होगी।
जानें क्या है पूरा मामला
टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) की दो महिला कांस्टेबल रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। यह मामला 6 जून का है, लापता लेडीज में से एक का नाम आकांक्षा निखर है। यह मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है। वहीं दूसरी शाहाना खातून पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।
सहेली ने किया किडनैप
बीएसएफ की महिला कांस्टेबल आकांक्षा की मां उर्मिला निखार 2 जुलाई को ग्वालियर SP ऑफिस पहुंची। यहां उन्होंने बंगाल निवासी बीएसएफ महिला कांस्टेबल शाहाना खातून पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है।
उर्मिला निखार ने बताया कि उसकी बेटी बीएसएफ में 2021 से तैनात है। 2023 में बंगाल के मुर्शीदाबाद की शाहाना खातून से उसकी पहचान हुई। दोनों टेकनपुर बीएसएफ अकादमी में अच्छी दोस्त बन गई थीं।
ये खबर भी पढ़िए...अब CMO से जुडे़गा विधायकों का ऑफिस, MLA को मिलेंगे 5 लाख रुपए
उर्मिला ने बताया कि वह 13 जून को अपने बेटे को लेकर मुर्शिदाबाद पहुंची, 14 जून को शाहाना के परिवार वालों के पास पहुंचकर अपनी बेटी आकांशा से मिलने की गुजारिश की, लेकिन उन लोगों ने कुछ भी नहीं बताया।
पुलिस की एक टीम आज जाएगी पश्चिम बंगाल
एसआईटी की जांच के आधार पर पुलिस थाने में शह्यना पर आकांक्षा के अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई है। शहाना की बहन सहित अन्य परिजनों को आरोपी बनाया गया है। एसआईटी ने यह कार्रवाई आकांक्षा की मां उर्मिला निखर द्वारा दिए गए आवेदन की जांच पर की है।
डीएसपी चंद्रभान सिंह ने बताया कि आकांक्षा की बरामदगी के लिए आज शनिवार 6 जुलाई की सुबह एक टीम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद रवाना होगी। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा। दोनों ट्रेनर की आखिरी लोकेशन मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में मिली थी।
मोबाइल से डाटा किया डिलीट
जानकारी के मुताबिक, महिला कांस्टेबल अपने मोबाइल का डाटा डिलीट कर हॉस्टल में छोड़ गई हैं। दोनों प्रशिक्षकों की आखिरी लोकेशन पश्चिम बंगाल के बहरामपुर स्थित बीकन अस्पताल के पास की मिली है। वह बात करने के लिए कई नंबर उपयोग कर रहीं हैं।
6 जून की शाम को दिल्ली स्टेशन व 7 जून को शाम 4 बजे दोनों की लोकेशन पश्चिम बंगाल के हाबड़ा स्टेशन की मिली। इसी दिन रात 11:30 बजे उनकी लोकेशन बहरामपुर रेलवे स्टेशन मुर्शिदाबाद पर मिली।
ये खबर भी पढ़िए...हाथरस हादसे के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कर दी ये बड़ी घोषणा
लापता कांस्टेबल की तलाश जारी
ग्वालियर पुलिस का कहना है कि बीएसएफ से लापता हुई महिला कांस्टेबल की तलाश की जा रही है। जबलपुर की महिला सिपाही के परिवार वालों ने शिकायत की है। लिहाजा ग्वालियर पुलिस उन सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देगी, जहां आकांक्षा के होने की संभावना जताई जा रही है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें