हाथरस हादसे के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कर दी ये बड़ी घोषणा

यूपी के हाथरस हादसे में 121 की मौतों से सबक लेते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने 4 जुलाई को अपने धाम में भक्तों को आने से मना किया है। गुरु पूर्णिमा को लेकर किया ये ऐलान...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Baba Bageshwar Dham : उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ हो गई थी। इसके कारण 121 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जिसकी वजह से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इसी को देखते हुए छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी सर्तक हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...हाथरस भगदड़: भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

आपको बता दें कि कल ( 4 जुलाई ) को धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। जिसको लेकर बागेश्वर धाम में बड़ा और भव्य आयोजन होने वाला था, लेकिन, हाथरस हादसे के बाद आयोजन को कैंसिल कर दिया गया है। जिसकी जानकारी खुद बाबा बागेश्वर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है।

ये खबर भी पढ़िए...हाथरस भगदड़ : कौन हैं भोले बाबा, जिनके सत्संग में भगदड़ मचने से हुई 100 से ज्यादा लोगों की मौत

4 जुलाई को धाम पर न आएं

बाबा ने एक्स पर एक वीडियो को शेयर कर कहा, श्रृद्धापूर्वक 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से आ रहे बागेश्वर धाम से जुड़े लोग हमारे प्रियजन हैं। हमारी एक प्रार्थना अगर आप मानो, तो अपार प्रशंसा होगी। खूब व्यापक व्यवस्था की थी।

लेकिन, 1 तारीख से ही जन समुदाय और बागेश्वर धाम के पागलों का मेला बहुत ज्यादा लग गया और भीड़ बहुत ज्यादा पहुंच गई। आप लोगों के सुरक्षा के भाव को दृष्टिगत रखते हुए, जो जहां हैं वहीं से उत्सव मनाएं। घर बैठकर हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण करके उत्सव मनाएं।

ये खबर भी पढ़िए...सेंसेक्स ने रच दिया इतिहास, पहली बार पहुंचा 80 हजार के पार

गुरु पूर्णिमा पर भक्तों को आमंत्रण

वहीं दूसरी ओर 21 जुलाई को भक्तों को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धाम आने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योजनाबद्ध तरीके से 30 से 40 एकड़ की जगह पर व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। ताकि, श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। अन्नपूर्णा रसोई भी होगी, जिससे श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़िए...Airtel-Jio Recharge Plan : आज से एयरटेल और जिया के रिचार्ज हुए महंगे, जानिए अब क्या है नए रेट

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

धीरेंद्र शास्त्री कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री