Sensex Crosses 80000 Mark : बुधवार 3 जुलाई के कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार पहुंच गया। इस तरह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के इतिहास यह पहली बार देखा गया।
79 हजार 441 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ये 80 हजार 13 पर खुला और करीब 9 : 45 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स 80 हजार 39 ऑल-टाइम हाई तक गया है। हालांकि इसके बाद सेंसेक्स थोड़ा नीचे आया है। इस समय ये 462 अंक या 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 79 हजार 903 पर है।
निफ्टी ने छुआ ऑल टाइम हाई
24 हजार 123 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले एनएसई का निफ्टी 24 हजार 291 पर खुला और 24 हजार 307 तक चढ़ा, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा लेवल है। इस समय ये 170.95 अंक या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 24 हजार 294 पर है।
ये खबर भी पढ़िए...द सूत्र ने बहुत कम समय में अपनी निष्पक्ष पहचान बनाई: सीएम मोहन यादव
सेंसेक्स टॉप 5 सबसे अधिक तेजी वाले शेयर
- एचडीएफसी बैंक : 2.97 फीसदी
- एक्सिस बैंक : 2.04 फीसदी
- आईसीआईसीआई बैंक : 1.78 फीसदी
- कोटक महिंद्रा बैंक : 1.57 फीसदी
- नेस्ले इंडिया : 0.77 फीसदी
ये खबर भी पढ़िए...हाथरस भगदड़: भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
सेंसेक्स टॉप 5 सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर
- टीसीएस : 1.05 फीसदी
- रिलायंस इंडस्ट्रीज : 0.78 फीसदी
- अल्ट्राटेक सीमेंट : 0.66 फीसदी
- मारुति सुजुकी : 0.45 फीसदी
- टाटा मोटर्स : 0.40 फीसदी
ग्लोबल मार्केट का हाल
वैश्विक बाजारों में मिक्स ट्रेंड दिखा, जिसमें एसएंडपी 500 फ्यूचर और नैस्डैक 100 फ्यूचर में मामूली बदलाव रहा। हैंग सेंग फ्यूचर 0.5% बढ़ा, जापान का टॉपिक्स 0.2% बढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.3% बढ़ा, और यूरो स्टॉक्स 50 वायदा 0.3% बढ़ा।
विदेशी मुद्रा बाजार में, यूरो, जापानी येन, ऑफशोर युआन और ऑस्ट्रेलियाई डॉलर सभी में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली बदलाव आया।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें