सीएम मोहन यादव की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नाना-नानी के पास जाने की सलाह

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए गए सवालों और मोदी की मां पर बयान की आलोचना की। मुरैना में औद्योगिक पार्क और सोलर प्लांट के विकास की घोषणाएं की।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए बिहार में दिए गए अभद्र बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ। MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तमाम मुद्दों को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को इतनी ही परेशानी है, तो उन्हें अपने नाना-नानी के पास चला जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस दुनिया में रहने का कोई हक नहीं है और वह केवल राजनीति में अपने निहित स्वार्थ के लिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राहुल पर निशाना

दरअसल राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे। इस पर  सीएम मोहन यादव ने कहा कि अगर राहुल गांधी को शंका थी, तो उन्हें खुद वहां जाकर सब देखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बम के नीचे पहुंचने पर सब सच सामने आ जाता। इसके बाद सीएम यादव ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी लगातार चुनाव हार रही है। उन्हें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से कुछ सीखना चाहिए।

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी के मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना

पीएम मोदी के लिए हुआ था अपशब्द का इस्तेमाल

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मर्यादाएं टूट गईं। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद मंच से माइक पर मोदी को गाली दी गई। सवाल यह है कि क्या यह गाली-गलौच की भाषा राहुल गांधी के नए राजनीतिक तेवर की पहचान बन गई है? यह सवाल इसलिए उठता है क्योंकि प्रधानमंत्री को मंच से गाली दिए जाने के घंटों बाद भी राहुल गांधी की तरफ से कोई बयान नहीं आया।

ये भी पढ़ें...डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके की जमानत अर्जी खारिज, महिला आरक्षक ने लगाए दुष्कर्म और गर्भपात के आरोप

मुरैना में औद्योगिक विकास की दिशा 

सीएम यादव ने मुरैना में विकास की दिशा में कई घोषणाएं की। उन्होंने बताया कि मुरैना में 101 हेक्टेयर का नया औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा, जो विकास का प्रतीक बनेगा। इसके साथ ही, पिपरसेवा में 500 मेगावाट क्षमता वाले सोलर प्लांट का भूमिपूजन भी किया गया। यह प्लांट 2030 तक तैयार होगा और इसके लिए 157.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

ये भी पढ़ें...ग्वालियर दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में होंगे शामिल, मिल सकते हैं करोड़ों के निवेश

मुरैना में निवेश और विकास 

सीएम यादव ने मुरैना के विकास में भारी निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पहले मुरैना-चंबल में उद्योगपति आने से कतराते थे, लेकिन अब अनुराग जैन जैसे उद्योगपति यहां निवेश कर रहे हैं। मुरैना में 300 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है, जिससे इलाके में विकास की नई संभावनाएं बन रही हैं।

शनि मंदिर और अटल पार्क के कार्यक्रम 

भूमिपूजन के बाद, सीएम यादव शनि मंदिर में दर्शन के लिए गए। इसके बाद वे पोरसा में स्थित सांदीपनी स्कूल का उद्घाटन करेंगे और आसमानी माता मंदिर भी जाएंगे। इसके बाद, अंबाह में अटल बिहारी वाजपेयी की 9 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बिहार शनि मंदिर मुरैना राहुल गांधी पीएम मोदी सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश