/sootr/media/media_files/2025/07/06/cm-mohan-yadav-schedule-shyama-prasad-mukherjee-2025-07-06-08-46-50.jpg)
देशभर में बीजेपी आज (6 जुलाई) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) की 125वीं जयंती मना रही है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और राष्ट्रीय एकता की दिशा में डॉ. मुखर्जी के योगदान को याद करेंगे। आइए जानते हैं मुख्यमंत्री का आज के दौरे का पूरा शेड्यूल...
ये खबर भी पढ़िए...Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए महीना देंगे सीएम मोहन यादव
श्यामा प्रसाद की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
सीएम डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10:15 बजे बीजेपी पार्टी कार्यालय जाएंगे। यहां वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण (Statue Tribute) करेंगे। साथ ही डॉ. मुखर्जी के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
वन विज्ञान केंद्र से संबंधित करेंगे बैठकें
सुबह 11:00 बजे सीएम यादव वन अधिकार पेसा अधिनियम के तहत गठित टास्क फोर्स और प्रस्तावित वन विज्ञान केंद्र से संबंधित बैठकें करेंगे। यह बैठकें प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई हैं।
एक देश एक विधान कार्यक्रम में होंगे शामिल
शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री रवींद्र भवन (Ravindra Bhawan) पहुंचेंगे। यहां एक देश एक विधान (One Nation, One Constitution) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को सम्मानित करना है, जिन्होंने भारत की एकता (Unity of India) की नींव को मजबूत किया।
शॉर्ट फिल्म का होगा प्रदर्शन
कार्यक्रम में एक वैचारिक सत्र आयोजित किया जाएगा। इसका विषय होगा- एक देश दो विधान, एक देश दो प्रधान नहीं चलेगा। इस विषय पर सीएम मोहन यादव व्याख्यान देंगे। इसमें वे राष्ट्रवाद और संविधान की अखंडता के बारे में अपने विचार साझा करेंगे।
साथ ही, शॉर्ट फिल्म (Short Film) का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जो स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रवादी विचारधारा को उजागर करेगा। इसके साथ ही एक प्रदर्शनी (Exhibition) भी लगाई जाएगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨
एमपी सीएम मोहन यादव | CM मोहन यादव | श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती | MP | MP News Chief Minister Dr. Mohan Yadav | Chief Minister Mohan Yadav