सीएम मोहन यादव ने ग्वालियर को दी करोड़ों रुपए की सौगात, कहा- दिल्ली-मुंबई से आगे होगा शहर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में 281 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री की सराहना की। उन्होंने ग्वालियर के विकास की दिशा में उठाए गए कदमों पर चर्चा की।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
CM Mohan Yadav gave gift
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP के सीएम डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर को 281 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। हजीरा स्थित ISBT परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्वालियर और उज्जैन के ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों शहरों का रिश्ता सदियों पुराना है। ग्वालियर को वीरों की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां कई महत्वपूर्ण घटनाएं जुड़ी हैं।

ये खबर भी पढ़िए... मोहर्रम के लंगर में लगा फिलिस्तीन समर्थन का बैनर, घंटों बाद एसपी ने हटवाया

ग्वालियर का विकास और भविष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर अब दिल्ली और मुंबई से आगे होगा। ग्वालियर में उद्योग लगने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पर्यटन में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में सिक्सलेन और बीहड़ क्षेत्र में उद्योग स्थापित हो रहे हैं। यह उद्योग ग्वालियर के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए... भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ी कार और स्कूटी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

सिंधिया ने मुख्यमंत्री की तारीफ की

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि सीएम मोहन यादव प्रदेश के 9 करोड़ लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने ग्वालियर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सिंधिया ने मुख्यमंत्री को अमेरिका की Duracell बैटरी के समान बताया, जो बिना थके काम करते रहते हैं।

ये खबर भी पढ़िए... मजदूर यूनियन की हड़ताल, 9 जुलाई को सीजी समेत देशभर में सड़क पर उतरेंगे 20 करोड़ कर्मचारी

ग्वालियर के विकास की दिशा

सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर-आगरा 6 लेन परियोजना 5 हजार करोड़ रुपए से शुरू होगी। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा 45 मिनट में पूरी होगी। इसके अलावा, ग्वालियर में 28 किलोमीटर लंबा वेस्टर्न बाईपास बन रहा है। ग्वालियर के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और एलिवेटेड सड़क परियोजनाओं पर भी काम जारी है। इन परियोजनाओं से ग्वालियर का विकास तेज़ी से होगा।

ये खबर भी पढ़िए... ये खबर भी पढ़िए... एमपी के 15 लाख स्टूडेंट्स को सीएम मोहन यादव इस दिन बांटेंगे साइकिल

सांसद कुशवाहा का बयान

सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने भी इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश का समग्र विकास किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में अटल स्मारक के लिए 20 करोड़ रुपए की मांग की है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव MP ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दिल्ली मुंबई