/sootr/media/media_files/2025/11/02/cm-mohan-yadav-schedule-today-02-november-bihar-election-campaign-2025-11-02-08-27-05.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 17 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। यहां वे दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार करेंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...
नेताओं की रैलियों में शामिल होंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बिहार के दरभंगा में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके बाद वे मधुबनी जिले के फुलपरास और पटना जिले के फतुहा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही, फतुहा विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे और आगामी चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
भोपाल से रवाना होकर दरभंगा पहुंचेंगे सीएम
सीएम यादव का आज का कार्यक्रम सुबह 9:45 बजे भोपाल से दरभंगा के लिए उड़ान से शुरू होगा।
सुबह 11:15 बजे सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दरभंगा पहुंचेंगे। यहां से सीधे फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे।
सुबह 11:45 बजे, मुख्यमंत्री फुलपरास विधानसभा के फोकचाहा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पार्टी की नीतियों पर बोलेंगे और आगामी चुनावों को लेकर जनता से समर्थन मांगेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस : 1 नवंबर को सीएम मोहन यादव देंगे पर्यटन को नई उड़ान
फतुहा में रोड शो करेंगे सीएम
दोपहर 2:00 बजे, सीएम यादव पटना जिले केफतुहा विधानसभा क्षेत्र के सूर्य मंदिर , बैरिया से रोड शो की अगुवाई करेंगे। यह रोड शो पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में होगा। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर चुनावी रणनीति को मजबूती देने पर भी चर्चा की जाएगी।
शाम को बिहार से भोपाल वापसी करेंगे
कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री शाम 5:20 बजे बिहार दौरा समाप्त कर भोपाल लौटेंगे।
इसके बाद वे शाम 6:30 बजे राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पहुंचकर सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, CM मोहन यादव ने 52 लाख छात्रों को दिया 300 करोड़ का तोहफा
कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का पहले ही ऐलान हो चुका है। चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार, बिहार की राजनीति में एनडीए और महागठबंधन के अलावा, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी एक तीसरी ताकत के रूप में उभरकर सामने आई है। यह चुनावी मुकाबला खासा रोचक होगा, जहां प्रमुख पार्टियों के बीच तगड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us