MP के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, CM मोहन यादव ने 52 लाख छात्रों को दिया 300 करोड़ का तोहफा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने 30 अक्टूबर को 'समेकित छात्रवृत्ति योजना' के तहत सिंगल क्लिक में 52 लाख से अधिक छात्रों के खातों में 300 करोड़ रु. ट्रांसफर किए। यह बड़ी पहल शिक्षा प्रोत्साहन और आर्थिक मदद देगी।

author-image
Anjali Dwivedi
एडिट
New Update
mp-scholarship-300-crore-transfer-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज (30 अक्टूबर) को सीएम हाउस से सिंगल क्लिक में छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान कुल 300 करोड़ रुपए छात्रों के खातों में डाले गए। सीएम ने समेकित छात्रवृत्ति योजना (MP Scholarship) के तहत ये 300 करोड़ रुपए प्रदेश के 52 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए। इस पहल से लाखों विद्यार्थियों (MP News) को सीधी आर्थिक मदद मिलेगी।

समेकित स्कॉलरशिप योजना की पूरी डीटेल्स

यह समेकित छात्रवृत्ति योजना कुल 6 विभागों को जोड़ती है। इसे समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत चलाया जा रहा है। मुख्य रूप से स्कूल शिक्षा विभाग इसका संचालन करता है। इसमें अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण विभाग भी शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भी सहयोग करता है। साथ ही, सामाजिक न्याय विभाग भी इस योजना का हिस्सा है।

इस योजना के अंतर्गत छात्रों को कुल 20 तरह की Scholarships दी जाती हैं। मुख्यमंत्री द्वारा वितरित राशि में 7 प्रमुख स्कॉलरशिप्स शामिल थीं। इनमें सामान्य निर्धन वर्ग और सुदामा प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप हैं। स्वामी विवेकानंद पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप भी इसमें मिली है।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बच्चों को भी इसमें लाभ मिला है। साथ ही, जिन छात्राओं के पिता न हों उन्हें भी यह सहायता राशि दी गई। इकलौती बेटी की शिक्षा विकास स्कॉलरशिप भी इसमें शामिल है।

स्टेटस कैसे चेक करें?

1. सबसे पहले मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट https://hescholarship.mp.gov.in पर जाएं.
2. स्टूडेंट्स कॉर्नर पर जाकर क्लिक करें. 
3. अपने सभी स्कॉलरशिप आवेदनों/गतिविधियों को ट्रैक करें यानि विकल्प पर क्लिक करें.
4. अपना आवेदक आईडी (Applicant ID) और पासवर्ड दर्ज करें.
5. लॉगिन करने के बाद, आप अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति (Status) देख सकते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

 IBM की मुफ्त AI ट्रेनिंग वाली वर्चुअल इंटर्नशिप 2025 में यूथ कैसे करें अप्लाई?

MP सरकार छात्रों को दे रही है 35 लाख तक की विदेश अध्ययन स्कॉलरशिप

10वीं के बाद पढ़ाई का खर्च उठाएगी Post Matric Scholarship, ऐसे करें अप्लाई

बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर

MP News मुख्यमंत्री मोहन यादव scholarship मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव MP Scholarship
Advertisment