/sootr/media/media_files/2025/10/17/cm-mohan-yadav-schedule-today-17-october-bihar-election-campaign-2025-10-17-09-09-26.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 17 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। यहां वे दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार करेंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...
नेताओं की रैलियों में शामिल होंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बिहार के गया टाउन और नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही, चुनावी प्रचार करेंगे और आगामी चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
गया टाउन विधानसभा में होगी पहली जनसभा
डॉ. मोहन यादव का पहला कार्यक्रम सुबह 11:05 बजे से 11:30 बजे तक होगा। यह कार्यक्रम गया टाउन विधानसभा के हरिदास सेमिनरी स्कूल प्रांगण में आयोजित होगा। इसमें वे स्थानीय जनता को संबोधित करेंगे और उन्हें आगामी चुनाव के लिए जागरूक करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव के सामने सबसे बड़ी चुनौती, सही फैसला बनाएगा राजनीति का चाणक्य !
नवादा जिले के हिसुआ में दूसरी जनसभा
इसके बाद, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अगला कार्यक्रम नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगा। वे 12:30 से 1:30 बजे तक जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के माध्यम से मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से चुनावी मुद्दों पर संवाद करेंगे और समर्थन की अपील करेंगे।
गया के विष्णुपद मंदिर जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) का तीसरा कार्यक्रम दोपहर 02:15 बजे से 03:15 बजे तक गया के विष्णुपद मंदिर में आयोजित होगा। यहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही, मंदिर के आसपास के क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...कैलाश विजयवर्गीय के भावांतर योजना पर इस वादे से उलझी मध्यप्रदेश सरकार, ग्रीनफील्ड रोड और भावांतर विरोध में ट्रैक्टर रैली
कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का पहले ही ऐलान हो चुका है। चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार, बिहार की राजनीति में एनडीए और महागठबंधन के अलावा, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी एक तीसरी ताकत के रूप में उभरकर सामने आई है। यह चुनावी मुकाबला खासा रोचक होगा, जहां प्रमुख पार्टियों के बीच तगड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।