आज शिव-मोहन होंगे एक साथ, बुरहानपुर में इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुराहनपुर जाएंगे। वे एक वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे। इस दौरे से पहले सीएम मोहन यादव अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
mp news cm mohan shivraj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: शनिवार 26 अप्रैल को सीएम मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा खास तौर पर नेपानगर की विधायक मंजू दादू के घर आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों ही नेता इस पारिवारिक समारोह में शिरकत करने के साथ-साथ एक-दूसरे से मुलाकात भी करेंगे।

अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक

मुख्यमंत्री का यह दौरा केवल सामाजिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहेगा। वे बुरहानपुर पहुंचने से पहले दोपहर 11.15 बजे से दोपहर 2 बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह चर्चा संभावित रूप से बुरहानपुर से जुड़े प्रशासनिक मुद्दों पर केंद्रित रहेगी। इस बैठक को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं

एयर स्ट्रीप से बुरहानपुर पहुंचेंगे शिवराज सिंह चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार दोपहर 3.40 बजे बुरहानपुर के एयर स्ट्रीप पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्कता बनाए हुए हैं। सीमित समय के भीतर कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान दिया गया है।

जलगांव से रवाना होंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 3.05 बजे जलगांव से उड़ान भरकर 4.30 बजे बुरहानपुर पहुंचेंगे। वहां पहुंचने के तुरंत बाद वे विधायक मंजू दादू के निवास पर विवाह समारोह में शामिल होंगे। जहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान  से भी  मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें...कैसा पानी पी रहे भोपाल के गैस पीड़ित, देखने पहुंचे अधिकारी

सीएम और केंद्रीय मंत्री की मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच बुरहानपुर में आधे घंटे की भेंटवार्ता भी निर्धारित है। यह मुलाकात विवाह समारोह के दौरान ही होगी।

यह भी पढ़ें... MP में हर परिवार के 1 सदस्य को मिलेगा रोजगार, सीएम मोहन यादव ने दे दिए निर्देश

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News सीएम मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश
Advertisment