/sootr/media/media_files/2025/10/18/cm-mohan-yadav-2025-10-18-17-51-06.jpg)
Photograph: (thesootr)
BHOPAL. भोपाल में 18 अक्टूबर, शनिवार को किसान आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सीएम मोहन यादव ने शिरकत की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए उसे नालायक करार दिया। यह बयान तब आया जब वे कांग्रेस की नीतियों पर आलोचना कर रहे थे। उन्होंने मंच से कहा, मुंह से निकल गया, लेकिन क्या करें, कांग्रेस के कर्म ही ऐसे हैं।
इस दौरान, सीएम ने किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि अब किसानों को सोलर पंप के लिए केवल 10 प्रतिशत ही रकम देनी होगी, जबकि बाकी की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। यह घोषणा किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत साबित हो सकती है।
सीएम मोहन यादव कांग्रेस को बोले- 'नालायक', भोपाल किसान आभार सम्मेलन में कहा- क्या इनके करें कर्म ही ऐसे...#MohanYadav#CongressCriticism#BhopalKisanSamman#KisanAndolan#PoliticalRemarks#BhopalConference#FarmersSupport#PoliticalDebate#TheSootr@CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/fNPDXF4ra2
— TheSootr (@TheSootr) October 18, 2025
कांग्रेस की नीतियों पर सीएम ने साधा निशाना
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने कभी किसानों के लिए काम नहीं किया। न किसी किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया। न किसानों के विकास के लिए ठोस कदम उठाए। 1956 में मध्यप्रदेश के गठन के बाद से कांग्रेस ने किसानों के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई। नर्मदा जल का सही उपयोग नहीं किया, जिससे किसानों को समस्याएं हुईं।
ये भी पढ़ें....दिवाली पर कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक, एमपी सरकार ने किया एस्मा लागू
नर्मदा जल प्रबंधन पर कांग्रेस की विफलता
सीएम यादव ने नर्मदा घाटी परियोजना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, 1977 में यह परियोजना शुरू की गई थी। कांग्रेस सरकारों ने इसका सही उपयोग नहीं किया। कांग्रेस नेताओं ने मजाक उड़ाया था कि नर्मदा का पानी कैसे ऊपर जाएगा। आज यह परियोजना सफलता की मिसाल बन चुकी है।
सीएम यादव ने कहा, 1956 से 2003 तक 7.5 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होती थी। अब नर्मदा का पानी 10 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचित कर रहा है। उन्होंने गेहूं के दाम में वृद्धि का भी जिक्र किया। 1956 में गेहूं का दाम 100 रुपए प्रति क्विंटल था। 2002-03 तक यह दाम 500 रुपए तक रहा। बीजेपी सरकार के तहत गेहूं का दाम अब 2600 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें....एमपी में सरकारी नौकरी की है तलाश, तो MP ESIC Vacancy 2025 में करें आवेदन, जानें सैलरी
कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों की दुर्दशा
सीएम यादव ने कांग्रेस के शासनकाल में किसानों की कठिनाइयों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस के समय में किसानों को डीजल के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। बिजली की भारी कमी थी और बुनियादी सुविधाओं की कमी थी। सीएम ने कहा, बीजेपी सरकार में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। यह सप्लाई केवल शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी हो रही है।
बीजेपी के शासन में किसानों का विकास
सीएम यादव ने कहा, बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए बेहतर कदम उठाए। उन्होंने कहा, "हमने किसानों को राहत दी और उनके जीवन में बदलाव लाया।" यह बदलाव कांग्रेस के शासन में संभव नहीं था।