मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस तरुण पिथोड़े सुधारेंगे दिल्ली-NCR का वायु प्रदूषण, CAQM में बने सदस्य सचिव

मध्यप्रदेश के आईएएस तरुण पिथोड़े को केंद्र में नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। अब वे दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करेंगे। जानें कौन हैं आईएएस तरुण पिथोड़े...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
ias-arun-pithode-new-responsibility-air-pollution-delhi-ncr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस तरुण पिथोड़े को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) में मेंबर सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है। पिथोड़े दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) पर नियंत्रण पाने की रणनीतियों का गठन करेंगे।

केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं आईएएस करुण पिथोड़े

आईएएस तरुण पिथोड़े इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर पर्यावरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के रूप में कार्यरत हैं। उनका कार्यकाल इस नई जिम्मेदारी में अगले पांच साल तक रहेगा।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: आईपीएस मिनी शुक्ला से शादी के चलते आईएएस सुमित पांडे को मिला MP कैडर

जानें आईएएस तरुण पिथोड़े का करियर सफर

2009 बैच के आईएएस तरुण कुमार पिथोड़े छिंदवाड़ा जिले के पसरिया गांव के रहने वाले हैं। पिथोड़े ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से की। इसके बाद उन्होंने भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री ली।

ये खबर भी पढ़िए...आईएएस मिशा सिंह ने वकालत छोड़ चुना समाज सेवा का रास्ता, तीसरे प्रयास में IAS बनी किसान की बेटी

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कलेक्टर तक का सफर

आईएएस बनने से पहले पिथोड़े ने जीई इंडिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया था। इसके बाद, उन्होंने मध्य रेलवे में सहायक सिग्नलिंग और दूरसंचार इंजीनियर के रूप में भी काम किया।

पिथोड़े का सपना बचपन से ही कलेक्टर बनने का था। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में आल इंडिया रैंक सातवीं और महाराष्ट्र में पहला स्थान हासिल किया था। फिर उन्होंने कलेक्टर के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली।

ये खबर भी पढ़िए...आईएएस रजनी सिंह का सपना था IPS बनकर डंडे से सबको ठीक करना, अब IAS बनकर जिले को कर रहीं ठीक

ये खबर भी पढ़िए...आईएएस अधिकारियों पर जीतू पटवारी के बिगड़े बोल, चेतावनी देकर कहा- अपनी चड्डी का बटन लगाकर रखें, वरना...

मध्यप्रदेश MP News वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग केंद्र सरकार आईएएस तरुण पिथोड़े आईएएस तरुण कुमार पिथोड़े
Advertisment