आज स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ करेंगे सीएम मोहन, देवास दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली से भोपाल लौटकर स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद, वे सागर जिले में नमो फल उद्यान का लोकार्पण करेंगे और पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन पर आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
cm mohan yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीएम मोहन यादव का दौरा:मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज (25 सितंबर) का दिन व्यस्त रहने वाला है। सीएम दिल्ली से भोपाल लौटकर राजधानी में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और उसके बाद सीधे सागर जिले के लिए रवाना होंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी देवास दौरे पर रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...रेलवे का बड़ा तोहफा: अब 15 मिनट पहले तक बुक होंगे ट्रेन टिकट, यहां से होगी योजना की शुरुआत

स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (25 सितंबर) सुबह 9:15 बजे नई दिल्ली से भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे। वे सुबह 11:15 बजे भोपाल के रवीन्द्र भवन पहुंचेंगे।

यहां उनका पहला और सबसे जरूरी कार्यक्रम है - राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त निरीक्षण में आयोजित किया जा रहा है।

इसका (सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम) मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों और विचारों को बढ़ावा देना है जो आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करेगा।

25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस सप्ताह में विभिन्न जिलों में कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी, जिनका लक्ष्य जनमानस में स्वदेशी के प्रति जागरूकता लाना है। इस कार्यक्रम से सरकार स्थानीय उत्पादों और पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है।

ये खबर भी पढ़ें...शारदीय नवरात्रि 2025: तिथियों को लेकर पंडितों में मतभेद, 25 सितंबर को किस देवी की करें पूजा

सागर में विकास और वैचारिकता का संगम

भोपाल में कार्यक्रम के बाद सीएम मोहन यादव (cm mohan yadav) दोपहर 1:10 बजे सागर जिले के जयसिंहनगर पहुंचेंगे। यहां वे एक नमो फल उद्यान का लोकार्पण करेंगे, जो किसानों की आय बढ़ाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक पहल है।

लोकार्पण के बाद वे एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे, जहां वे सरकार की विकास योजनाओं और भविष्य की नीतियों पर प्रकाश डालेंगे।

इसके बाद, मुख्यमंत्री सागर शहर के पद्माकर सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया है। 

इस कार्यक्रम में एकात्म मानववाद के उनके दर्शन पर चर्चा होगी, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के सिद्धांत पर आधारित है। उनका यह दौरा राज्य के विभिन्न हिस्सों में सरकार की उपस्थिति को मजबूत करता है और जनता के साथ सीधे जुड़ने का अवसर देता है।

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी आज, 25 सितंबर 2025 को व्यस्त दौरे पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम में देवास (टोंकखुर्द) और भोपाल शामिल हैं।

इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, जिससे संगठनात्मक गतिविधियों को गति मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती cm mohan yadav मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव का दौरा सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम
Advertisment