सीएम मोहन यादव का दौरा, युवाओं से करेंगे संवाद, बीजेपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे बीजेपी ऑफिस में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव शाम को असम के लिए रवाना होंगे

author-image
Aman Vaishnav
New Update
cm mohan yadav today schedule press conference assam visit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

5 पॉइंट में समझें सीएम मोहन यादव का दौरा...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10:45 बजे युवाओं से संवाद करेंगे।

सीएम मोहन यादव विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग 2026 पर चर्चा करेंगे।

दोपहर 1 बजे बीजेपी ऑफिस में सीएम की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

मध्यप्रदेश में नए बजट के लिए सभी विभागों से 15 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी गई है।

शाम 5 बजे सीएम भोपाल से असम के लिए रवाना होंगे।

युवाओं से मुख्यमंत्री का संवाद

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज, 7 जनवरी को युवाओं के साथ संवाद करेंगे। वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव के पहले चरण के प्रतिभागियों से मिलेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10:45 बजे भोपाल के समत्व भवन में आयोजित होगा। इससे पहले वे सुबह 10:40 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग 2026 पर चर्चा होगी।

बीजेपी ऑफिस में संयुक्त प्रेस

सीएम मोहन यादव के आज के कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे बीजेपी कार्यालय में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री नए साल के सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी साझा करेंगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष संगठन से जुड़े कार्यक्रमों का ब्योरा देंगे। यह सत्ता और संगठन की अहम बैठक मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री का असम दौरा

मुख्यमंत्री आज शाम 5 बजे भोपाल से असम के लिए रवाना होंगे। वे रात 8:35 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे। वहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव आज रात्रि विश्राम गुवाहाटी में ही करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बजट 2026-27 की बड़ी तैयारी

मध्यप्रदेश में नए बजट की तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी विभागों से 15 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी गई है। सरकार योजनाओं पर हुए खर्च और रोजगार का डेटा जुटाएगी। झुग्गी मुक्त शहर और पर्यावरण प्रगति पर ब्योरा मांगा गया है। बजट प्रस्तावों पर बैठकें 19 से 29 जनवरी के बीच होंगी।

विभागों से मांगा गया लेखा-जोखा

विभागों से बजट के लिए नई योजनाओं और पुरानी उपलब्धियों की जानकारी मांगी गई है। सरकारी नियुक्तियों और श्रमिक कल्याण का डेटा भी देना होगा। गो-चर भूमि और अतिक्रमण पर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है। विकसित भारत @2047 के लक्ष्यों पर भी फीडबैक मांगा गया है। बजट प्रस्तावों को लेकर विभाग की बैठक अब 19 से 29 जनवरी के बीच होंगी।

ये खबरें भी पढ़िए...

5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

सीएम डॉ. मोहन यादव, मुख्य सचिव से कागजों पर ही अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को लेकर बोला ऐसा झूठ

MPPSC अध्यक्ष ने सीएम डॉ. मोहन यादव को बताया, एक साल में 2844 पदों पर की भर्ती

ओपी चौधरी लेंगे 6 से 9 जनवरी तक मंत्री स्तरीय बैठकें, मुख्यमंत्री के साथ अलग से करेंगे चर्चा

सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री मोहन यादव असम सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव का दौरा
Advertisment