मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) आज ( 28 अगस्त ) को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave ) में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम मोहन यादव के सामने कुल 24 प्रस्ताव रखे जाएंगे। सीएम वर्चुअली औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करते हुए निवेशकों को भूमि आवंटित करने का आदेश भी देंगे।
इसके अलावा वे सुबह 9:30 बजे भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने एम्स अस्पताल पहुंचेंगे। ( CM Mohan Yadav Schedule )
ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज, डेढ़ हजार करोड़ के निवेश की संभावना
CM के अन्य कार्यक्रम कुछ इस तरह...
- सुबह 9:30 बजे एम्स हॉस्पिटल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात।
- सुबह 10:30 बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे।
- सुबह 11:15 बजे ग्वालियर के लिए रवाना।
- दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।
- ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में होंगे शामिल।
- शाम 5.30 बजे ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- शाम 6:30 बजे सीएम ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
- दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
ग्वालियर में निवेशकों का लगेगा मेला
ग्वालियर में आज आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) में 120 उद्योग इकाइयों (120 Industrial Units) को 270 एकड़ जमीन (270 Acres Land) उद्योग निर्माण के लिए आवंटित की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) 17 उद्योग इकाइयों (17 Industrial Units) का वर्चुअल भूमिपूजन और 10 इकाइयों (10 Units) का लोकार्पण करेंगे। इन 27 इकाइयों (27 Units) के माध्यम से मध्य प्रदेश में करीब 1420.39 करोड़ का निवेश आने की संभावना है, जो राज्य की आर्थिक समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
ये खबर भी पढ़िए...रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवःMohan Yadav ने कहा एक लाख करोड़ का निवेश आया
ये हो सकती हैं घोषणाएं
- इस कॉन्क्लेव में यह भी घोषणा की जा सकती है कि उद्योग परिसर में होने वाले किसी भी हादसे के लिए उद्योग संचालक पर गैर इरादतन हत्या (Culpable Homicide Not Amounting to Murder) का मामला दर्ज नहीं होगा। अब तक ऐसे मामलों में सीधे गिरफ्तारी का प्रावधान था, लेकिन अब कार्रवाई जांच के बाद ही होगी।
- लीज ट्रांसफर (Lease Transfer) के मामलों में भी अब बदलाव किया गया है। औद्योगिक क्षेत्रों में लीज ट्रांसफर के मामले अब सीधे भोपाल भेजे जाएंगे और निर्धारित समय सीमा में प्रक्रिया पूरी होगी।
मंत्री विजय शाह के कार्यक्रम
- सुबह 10.30 मंत्री विजय शाह आज रतलाम आएंगे।
- बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
- सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
- दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।
- दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे।
- शाम 5 बजे से 6 बजे तक रतलाम में पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी एवं कमल जैन के निवास पर जाएंगे।
- शाम 7.50 बजे रतलाम से मेघनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
thesootr links