/sootr/media/media_files/2026/01/02/cm-mohan-yadav-2026-01-02-09-07-57.jpg)
पूरी खबर को पांच पॉइंट में समझें
|
BHOPAL.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव का आज (02 जनवरी) का दिन बहुत ही व्यस्त रहने वाला है। वे आज प्रदेश के दो प्रमुख शहरों, उज्जैन और जबलपुर दौरे पर रहेंगे। यहां वे राज्य के विकास कार्यों के लिए कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सीएम मोहन यादव इस कार्यक्रम में जनता को कई नई परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज विदिशा जिले के दौरे पर रहेंगे। आइए जानते हैं, उनके दौरे का पूरा शेड्यूल और प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में...
ये खबर भी पढ़ें...भागीरथपुरा कांड: सीएम ने ली बैठक, बोले-जरूरत पड़ेगी तो बड़ी कार्रवाई करेंगे
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव के दिन की शुरुआत उज्जैन जिले के नागदा और खाचरोद से होगी। वे सुबह 11:45 बजे भोपाल से नागदा पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम खाचरोद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
यहां वे प्रसिद्ध सांदीपनि विद्यालय का जांच पड़ताल करेंगे। साथ ही खाचरोद में मुख्यमंत्री 11 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करेंगे। वे कई नई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे।
जबलपुर में गीता भवन का इनॉगरेशन
दोपहर के समय मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) इंदौर से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां दोपहर 03:15 बजे वे एक सांस्कृतिक सम्मेलन में शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद सीएम विकास कार्यों की ओर रुख करेंगे।
वे शहर में गीता भवन का इनॉगरेशन करेंगे। इसके बाद शाम (सीएम मोहन यादव दौरा) को विजय नगर में वे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। शाम 06:25 बजे सीएम वापस भोपाल लौटेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... फास्टैग के लिए अब KYV का झंझट खत्म, NHAI ने बदला नियम
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का दौरा
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज (2 जनवरी 2026) को विदिशा जिले के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12:00 बजे भोपाल से अपने सफर की शुरुआत करेंगे। दोपहर 01:00 बजे वे विदिशा विधानसभा के ग्राम पंचायत ठार पहुंचेंगे।
यहां वे ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में शामिल होकर स्थानीय किसानों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर 02:00 बजे उनका अगला पड़ाव ग्राम अहमदपुर होगा।
यहां वे किसानों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। उसके बाद वे शाम 04:00 बजे अहमदपुर से रवाना होकर शाम 05:00 बजे तक वापस भोपाल लौट आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें... ग्वालियर में जलाई बाबा साहब की फोटो, वकील अनिल मिश्रा सहित 8 पर केस
ये खबर भी पढ़ें... पौष शुक्ल चतुर्दशी को चंदन-ड्रायफ्रूट से बाबा महाकाल का श्रृंगार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us