भागीरथपुरा कांड: सीएम ने ली बैठक, बोले-जरूरत पड़ेगी तो बड़ी कार्रवाई करेंगे

सीएम मोहन यादव ने अस्पतालों का दौरा करने के बाद MGM मेडिकल कॉलेज में बैठक की। सीएम ने मीडिया से कहा कि यह दुखद घटना है। जांच रिपोर्ट के बाद और इसमें जरूरत पड़ेगी तो बड़ी कार्रवाई करेंगे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Bhagirathapura
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने सभी अस्पतालों के दौरा करने के बाद आखिर में MGM मेडिकल कॉलेज में एक बैठक की। इसमें उनके साथ आए IAS नीरज मंडलोई और IAS संजय दुबे साथ में थे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ मंत्री तुलसी सिलावट,  विधायक सांसद महापौर भी उनके साथ थे। बैठक में स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद सीएम ने मीडिया को बताया कि यह दुखद घटना हुई है। इसमें हमने कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट के बाद और इसमें जरूरत पड़ेगी तो बड़ी कार्रवाई करेंगे। 

इन हालातों को मंत्री विजयवर्गीय, महापौर और निगम ने संभाला है। तत्काल इलाज होने कारण जो स्थिति और खराब हो सकती थी उसे रोका गया है।अभी तक 2456 प्रभावित सामने आए हैं।  जिसमें से 212 अस्पतालों में भर्ती हुए थे। 50 डिस्चार्ज हो चुके हैं। अस्पताल में 162 लोगों का अभी भी इलाज जारी है।  एरिया के 40000 लोगों की स्क्रीनिंग की है सारी व्यवस्थाएं मजबूत है। ACS संजय दुबे इंदौर रहेंगे। वह मंत्री,  महापौर और निगम के साथ कोऑर्डिनेट करके आगे काम देखेंगे। यदि निगम को अधिकारी की जरूरत होगी तो वो भी देंगे। भविष्य के लिए हम सचेत रहेंगे। इस तरह की स्थितियां फिर ना बने। मृतक की संख्या अभी तक जो बताई गई है वह चार है।

सीएम मोहन यादव पहुंचे इंदौर

इंदौर के भागीरथपुरा में हुआ गंदे पानी के कांड में अभी तक दस लोगों की मौत हो गई है। इसमें पांच माह का बच्चा अव्यान साहू भी है, जिसकी मौत बुधवार 31 दिसंबर को हुई है। वहीं 1100 से ज्यादा बीमार हुए और 150 करीब अस्पतालों में भर्ती है। इस मामले में सख्त हुए सीएम मोहन यादव भी बुधवार की शाम को इंदौर पहुंचे। वह एयरपोर्ट से सीधे अस्पतालों के लिए रवाना हुए जहां पर मरीज भर्ती है। 

अस्पतालों में जाने हालात

सीएम एक-एक कर सभी अस्पतालों में जा रहे हैं जहां पर मरीज भर्ती है। यह मरीज मुख्य तौर पर वर्मा अस्पताल, त्रिवेणी, एमवायएच, चाचा नेहरू, अरविंदो, शैल्बी आदि में भर्ती है। सीएम ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों से लंबी चर्चा की और हालातों को जाना।

Bhagirathapura incident

इंदौर ईडी लंदन में बकिंघम पैलेस के पास की 150 करोड़ की प्रापर्टी अटैच, एस कुमार्स के एमडी कासलीवाल का फ्राड केस

भागीरथपुरा कांड : आठ माह से लटकी फाइल पर अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया का एक्शन

मंत्री व विधायक भी साथ में

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को दिन भर प्रभावित एरिया में एक सोफे पर बैठे रहे और स्थिति पर नजर बनाए रहे। वहीं महापौर, निगमायुक्त, पार्षद व अन्य के साथ मीटिंग करते रहे। वहीं से सभी के उपचार को लेकर निर्देश देते रहे। 
सीएम के साथ मंत्री विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट के साथ ही विधायकगण भी साथ है। उनके साथ ही अधिकारी भी मौजूद है जिनसे सीएम चर्चा कर पूरी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। 

इंदौर भागीरथपुरा में दूषित पानी से 8 मौतें, यह गैर-इरादतन सामूहिक हत्याकांड, सस्पेंशन काफी नहीं, ये हैं जिम्मेदार

कारकेड से गुजरा शराबी

उधर सीएम के कारकेड के दौरान उस दौरान लापवाही सामने आई जब मरीमाता से यह गुजर रहा था। तब इस दौरान एक शराबी बीच में से भागकर गुजरा। गनीमत रही कि स्पीड से आ रही कारों से वह टकराया नहीं और कारकेड की कारों ने अपनी गति कम कर ली।

नए साल में मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर क्या बदलने वाला है? उज्जैन से खजुराहो तक के नए नियम जानें

अभी तक इन 10 की मौत हुई

अभी तक इस हादसे में उर्मिला यादव, नंदलाल पाल, उमा कोरी, मंजूला, ताराबाई कोरी, गोमती रावत, सीमा प्रजापत, संतोष बिगोलिया, जीवन लाल बरेड़े व पांच माह का अव्यान साहू की मौत हो चुकी है।

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर दूषित पानी भागीरथपुरा कांड
Advertisment