/sootr/media/media_files/2025/12/26/cm-mohan-yadav-2025-12-26-09-10-39.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (26 दिसंबर) शुक्रवार को बेहद व्यस्त रहने वाले हैं। वे सुबह 10:30 बजे हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा में जाएंगे। इसके बाद वे सीधे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय जाएंगे।
वहीं, आज भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार करेंगे। आइए जानें इनके आज के कार्यक्रम...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव (cm mohan yadav) आज कई सामाजिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 10:30 बजे हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर वीर बाल दिवस मनाएंगे। वे साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे।
इसके बाद वे सुबह 11:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय जाएंगे। यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी सांगठनिक विषयों पर चर्चा करेंगे।
दोपहर 1:40 बजे मुख्यमंत्री एक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ये बैठक मंत्रालय के समत्व भवन में आयोजित की जाएगी। शाम 6:00 बजे वे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचेंगे।
इसके बाद सीएम रात 9:00 बजे भेल दशहरा मैदान में चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला जाएंगे। वे वहां स्थानीय नागरिकों से भेंट करेंगे और मेले की सांस्कृतिक गतिविधियों को देखेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक
आज (26 दिसंबर) भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार करेंगे।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में साल 2026 को लेकर रोड मैप बनाया जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us