सीहोर में 1620 करोड़ के 6 उद्योगों का भूमिपूजन, ट्रांसफॉर्मर कारखाने से मिलेगा 400 लोगों को रोजगार

सीहोर में 1620 करोड़ रुपए की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास, औद्योगिक इकाईयों के निर्माण के बाद रोजगार के अवसर बढ़ने का दावा किया। इस दौरान नए उद्योगों के लिए भूमि आवंटित भी की गई।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
cm in sehore

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीएम डाॅ मोहन यादव ने प्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार को 1620 करोड़ की लागत से लगने वाले छह उद्योगों का भूमिपूजन किया। इस दौरान 33.85 करोड़ के अतिरिक्त निवेश के भूमि आवंटन पत्र का वितरण भी मौके पर किया गया। इस आयोजन में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, विधायक सुदेश राय, गोपाल इंजीनियर, रमाकांत भार्गव भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौेरान ही इछावर विधानसभा से विधायक राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने श्रेय लेने के लिए औद्योगिक क्षेत्र का नाम बदलने की मांग भी की, जिसे मुख्यमंत्री ने हंसी में टाल दिया। 

इन औद्योगिक परियोजनाओं का हुआ भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में वान्यावेदा ग्रीन्स, बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा.लि. और सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लि. जैसी प्रमुख औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया। इन इकाइयों से जिले में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। 

यह खबरें भी पढ़ें..

Madhyapradesh के सतना में मिला भारत का सबसे गरीब परिवार, सालाना आय ने मचा दिया हड़कंप !

MP News: कैग का खुलासा: कर्ज लेकर कर्ज चुका रही मध्यप्रदेश सरकार

1. वान्यावेदा ग्रीन्स (वान्यावेदा ग्रीन्स)

निवेश: 115 करोड़ रुपए

क्षेत्रफल: 20.020 हेक्टेयर

रोजगार: 100 लोग

2. बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा.लि. (BarMalt Malting India Pvt. Ltd.)

निवेश: 400 करोड़ रुपए

क्षेत्रफल: 10.250 हेक्टेयर

रोजगार: 350 लोग

3. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लि. (CG Power and Industrial Solutions Ltd.)

निवेश: 888 करोड़ रुपए

क्षेत्रफल: 18.260 हेक्टेयर

रोजगार: करीब 400 लोग

सीएम द्वारा भूमिपूजन और मंत्री की मांग को ऐसे समझिए

👉 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर के बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 1620 करोड़ रुपये की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया, जिससे 1165 लोगों को रोजगार मिलेगा।

👉 मंत्री करण सिंह वर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र के नामकरण पर आपत्ति जताई, और इसे बड़ियाखेड़ी की बजाय जहांगीरपुरा नाम देने की मांग की।

👉 मुख्यमंत्री ने मंत्री वर्मा की आपत्ति का जवाब देते हुए कहा, "जहां बढ़िया काम हो, वह बड़ियाखेड़ी है", और शनिदेव की कृपा से उद्योगों के सफल होने की बात कही।

👉 नई औद्योगिक इकाइयों में खाद्य प्रसंस्करण, ट्रांसफॉर्मर निर्माण और माल्ट उत्पादन जैसे प्रमुख उद्योग शामिल हैं, जो सीहोर के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे।

👉 मुख्यमंत्री ने विभिन्न उद्योगपतियों को भूमि आवंटन के आशय पत्र वितरित किए, जिससे 311 अतिरिक्त रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने बांटे भूमि आवंटन पत्र

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स जैसे उद्यमियों को भूमि आवंटन के आशय पत्र भी वितरित किए। इससे 311 अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे सीहोर जिले में रोजगार की स्थिति को मजबूती मिलेगी। 

यह खबरें भी पढ़ें..

नए शिक्षा कलेंडर में टाइमिंग तो बदल गई, बावजूद इसके पुराने ढर्रे पर चल रहे स्कूल

सिंदूर के बदले का वचन पूरा: पीएम मोदी, काशी में फिर दिया वोकल फॉर लोकल पर जोर

मंत्री ने की औद्योगिक क्षेत्र का नाम बदलने की मांग 

दो विधानसभाओं सीहोर और इछावर की सीमा पर स्थित सीहोर के बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान इछावर विधायक राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र का नाम बदलने की मांग की।

उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से आग्रह किया कि यह क्षेत्र इछावर विधानसभा में आता है, जबकि इसका नाम सीहोर विधानसभा के एक क्षेत्र के नाम पर रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का नाम बड़ियाखेड़ी से बदलकर जहांगीरपुरा औद्योगिक क्षेत्र किया जाना चाहिए। 

सीएम बोले, जहां बढ़िया काम वहीं बड़ियाखेड़ी

मंच से राजस्व मंत्री की बात का जबाव देते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को हंसी में टाल दिया। उन्होंने हसते हुए कहा कि जहां बढ़िया काम होता हो वहीं बड़ियाखेड़ी है। मुख्यमंत्री की इस बात को सुनते ही पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। एमपी राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश सीहोर भूमिपूजन सुदेश राय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एमपी राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मंत्री कृष्णा गौर सीहोर के बड़ियाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र