नए शिक्षा कलेंडर में टाइमिंग तो बदल गई, बावजूद इसके पुराने ढर्रे पर चल रहे स्कूल

नया शैक्षणिक कैलेंडर 22 जुलाई को जारी हुआ था, और अब तक 11 दिन बीत चुके हैं. इसके बावजूद न तो शिक्षा अधिकारियों में इस आदेश को लेकर स्पष्टता नजर नहीं आ रही है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
jagdalpur-academic-calendar-schedule the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जगदलपुर। नया शैक्षणिक कैलेंडर 22 जुलाई को जारी हुआ था, और अब तक 11 दिन बीत चुके हैं. इसके बावजूद न तो शिक्षा अधिकारियों में इस आदेश को लेकर स्पष्टता नजर नहीं आ रही है. और न ही स्कूल प्रबंधन में. सवाल यह है कि मंत्रालय से मिले आदेशों को जमीनी स्तर पर फौरन लागू क्यों नहीं किया जा रहा है। या फिर जानबूझकर इसकी अनदेखी की जा रही है।

पढ़ें:  बलौदाबाजार स्कूल में बच्चों को परोसा कुत्ते का जूठा खाना,78 को लगे रेबीज के टीके,मचा हड़कंप

शनिवार को पूरे दिन लगेंगे स्कूल

नए कैलेंडर के अनुसार अब शनिवार को भी दूसरे दिनों की तरह सुबह 10 से शाम 4 बजे तक स्कूल लगेंगे। यानी अब तक जो हर शनिवार को हाफ-डे की परंपरा चली आ रही थी, उसे खत्म कर दिया गया है। हर शनिवार के बजाय अब महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैगलेसडे रखा गया है. वहीं सिंगलशिफ्ट में संचालित वे स्कूल जो शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक चलते थे, अब उन्हें भी सामान्य समयानुसार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही संचालित किया जाएगा।

स्कूल में लटके मिले ताले

जगदलपुर शहर के भीमराव अंबेडकर शासकीय प्राथमिक स्कूल में शनिवार को दोपहर 12 बजे ही ताले लटके मिले। जबकि सामान्य दिनों में यह स्कूल सुबह 11 से शाम 4 बजे तक संचालितकियाजाताथायहएकमात्रस्कूलनहींहैशहरमेंऐसेकईसिंगलशिफ्टस्कूलहैं, जोअबभीपुरानेकैलेंडरकेअनुसारहीसंचालितहोरहेहैंजबशहरीक्षेत्रमेंऐसाहालहै, तोसहजअंदाजालगायाजासकताहैकिग्रामीणइलाकोंमेंइसआदेशकाकितनापालनहोरहाहोगा

पढ़ें: संविदा स्टाफ को भी मातृत्व अवकाश के दौरान वेतन पाने का अधिकार, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का सख्त रुख

अलग-अलग एक्टिविटी कराई जाएंगी

नएकैलेंडरकेअनुसार, बच्चोंकोमहीनेमेंदोशनिवारबिनाबस्तालानेकानिर्देशहै. इनदोनोंशनिवारकोबच्चोंकोविभिन्नप्रकारकीगतिविधियांकराईजाएंगीऔरउन्हेंविषयआधारितजानकारियांभीदीजाएंगी. जबकिप्रथमऔरतृतीयशनिवारकोसामान्यरूपसेअध्ययनहोगा. इसव्यवस्थाकामकसदबच्चोंकीस्कूलमेंरुचिबढ़ानाऔरपढ़ाईकेप्रतिउनकाध्यानकेंद्रितकरनाहै

प्रार्थनासभा में होंगी ज्ञानवर्धक बातें

इसके साथ ही हर महीने की प्रार्थना सभा में बच्चों को किसी एक विषय पर जानकारी मुहैया कराई जाएगी। जुलाई में पर्यावरण जागरूकता और अगस्त में सुरक्षा जैसे विषयों पर बच्चों को जानकारी दी जाएगी. साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षा, हेल्पलाइन, चोट, आग, पानी भरने की स्थिति, बिच्छू के डंक, साइबर सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

ज्वाइंट डायरेक्टर ने क्या कहा ?

शिक्षा विभाग के जॉइंट डायरेक्टर से जब लल्लूरामडॉट कॉम ने बात की तो उन्होंने कहा कि स्कूल किस समय और कैसे संचालित हो, यह जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय में जांच की जाएगी और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई भी होगी।

पढ़ें: मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ PMO तक भेजी गईं 90 फर्जी शिकायतें,तीन संदिग्ध हिरासत में

खबर को संक्षेप में समझें

नया शैक्षणिक कैलेंडर लागू: 22 जुलाई को नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी हुआ, जिसमें शनिवार को भी स्कूल का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। पहले शनिवार को हाफ-डे होता था।

बैगलेस डे की व्यवस्था: महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैगलेस डे रहेगा, जिसमें बच्चों को विभिन्न गतिविधियों और विषय आधारित जानकारी दी जाएगी।

अभी भी पालन में ढिलाई: जगदलपुर के कई स्कूल अभी भी पुराने टाइम टेबल के अनुसार संचालित हो रहे हैं, जिससे आदेशों के क्रियान्वयन पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रार्थना सभा में जागरूकता: हर महीने की प्रार्थना सभा में बच्चों को पर्यावरण, सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, यातायात नियम आदि विषयों पर जानकारी दी जाएगी।

अधिकारियों में समन्वय की कमी: जॉइंट डायरेक्टर और बीईओ के बयानों से साफ है कि आदेशों को लेकर शिक्षा विभाग में स्पष्टता और समन्वय की कमी है।

पढ़ें: लड़की का फेसबुक हैक कर अश्लील वीडियो किया पोस्ट... दिल्ली से पकड़ा गया

आदेश स्पष्ट नहीं: BEO

वहीं बस्तर की बीईओ भारती देवांगन ने कहा कि अब तक स्पष्ट आदेश प्राप्त नहीं हो सके हैं. बीईओ ने कहा कि इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल से चर्चा हुई है, और टाइमिंग को लेकर एक और पत्र जारी करने की बात भी सामने आई है। इस बयान से ऐसा जाहिर होता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी है।

 academic calendar | School timing | School timings changed in Chhattisgarh | School | Education Department | CG school education department | Chhattisgarh Education Department | छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ न्यूज | शिक्षा विभाग की लापरवाही | सीजी न्यूज

जगदलपुर सीजी न्यूज शिक्षा विभाग की लापरवाही छत्तीसगढ़ न्यूज शैक्षणिक कैलेंडर छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Education Department CG school education department Education Department School School timings changed in Chhattisgarh School timing academic calendar
Advertisment