/sootr/media/media_files/2025/03/29/1wY7BmXqXO3PgnekDEGQ.jpg)
मध्यप्रदेश के दमोह में धार्मिक ध्वज हटवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हिंदू संगठन और BJP कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी । इस दौरान, संगठन के कुछ कार्यकर्ता नगरपालिका के सीएमओ प्रदीप शर्मा के आवास तक पहुंचे और उनके मुंह में कालिख पोत दी। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ शर्मा को निलंबित करने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर रुख किया, जहां वे सीएमओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन देंगे।
दमोह में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने CMO के मुंह पर पोती कालिख, वीडियो वायरल
— TheSootr (@TheSootr) March 29, 2025
➡ CMO पर नवरात्री के बैनर निकलवाने का आरोप।#Damoh#MadhyaPradesh#MadhyaPradeshNews#viralvideo#CMO#Damohcmo#TheSootr@CollectorDamoh@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/hJndhI6v2w
क्या है पूरा मामला
हिंदू संगठन और BJP कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह ही घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि सीएमओ ने बिना किसी उचित कारण के इस धार्मिक प्रतीक को हटाने का प्रयास किया। उनका कहना है कि यह हिंदू समुदाय की भावनाओं के खिलाफ है।
बता दें कि इस कारण शहर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्थिति को शांत करने के लिए सीएसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारी यह स्पष्ट कर रहे हैं कि जब तक सीएमओ के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने सीएमओ के घर तक पहुंचकर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी।
खबर यह भी...दमोह के स्कूलों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा फर्जी शिक्षक, मिलीभगत से मिला अभयदान !
सीएमओ ने दी सफाई
सीएमओ प्रदीप शर्मा ने इस घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने केवल प्रशासनिक कारणों से झंडा हटाया था। उनका कहना था कि यह कार्य नगर पालिका की ओर से किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का हिस्सा था, और कोई धार्मिक या राजनीतिक उद्देश्य नहीं था।
खबर यह भी...ऐसे कैसे बचेगा अमृत सरोवर, दमोह में तालाब में पानी की जगह हो रही खेती, समझिए पूरा खेल
राजनीतिक और धार्मिक दलों की प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद राजनीतिक और धार्मिक दलों से तीव्र प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। हिंदू संगठनों ने इसे धर्म के खिलाफ एक साजिश के रूप में पेश किया है, जबकि BJP के स्थानीय नेता ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं केवल समुदायों के बीच विवाद और तनाव पैदा करती हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक