इंदौर में कैबिनेट मीटिंग में मंत्री शाह पर असमंजस, सीएम और मंत्री 19 की रात को आ जाएंगे

मंत्री विजय शाह शाह के मामले में 19 मई को ही सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। वहीं हाईकोर्ट में भी यह केस किसी भी दिन लिस्ट हो सकता है। माना जा रहा है कि यदि 19 मई को सुप्रीम राहत मिलती है तो फिर शाह इस मीटिंग में सकते हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Minister Shah cabinet meeting
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मां अहिल्या की 300वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार होने जा रही कैबिनेट मीटिंग के लिए सीएम मोहन यादव और बाकी सभी मंत्री 19 मई की रात को ही इंदौर आ रहे हैं। हालांकि विवादित बयान के बाद उलझे मंत्री विजय शाह के आने पर अभी भी असमंजस है। 

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी है 19 को

शाह के मामले में 19 मई को ही सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। वहीं हाईकोर्ट में भी यह केस किसी भी दिन लिस्ट हो सकता है। माना जा रहा है कि यदि 19 मई को सुप्रीम राहत मिलती है तो फिर शाह इस मीटिंग में सकते हैं नहीं तो विवादों से बचने के लिए शाह इस मीटिंग से दूर रहेंगे, खुद सरकार भी नहीं चाहेगी कि विवादों को हवा मिले। उधर विवादित बयान के बाद से ही मंत्री शाह सार्वजनिक जगहों से दूर है और किसी को नजर नहीं आए हैं और ना ही पता है कि वह कहां पर हैं।

ये खबर भी पढ़िए... MP के सरकारी शिक्षकों का होगा ट्रांसफर, नए जिले में नियुक्ति, 21 मई तक आवेदन की डेट बढ़ी

सीएम सराफा का भी करेंगे दौरा

कैबिनेट की यह बैठक प्रशासनिक दृष्टि से जितनी अहम है, उतनी ही सांस्कृतिक और विकासात्मक दृष्टि से भी इंदौर के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रशासनिक तौर से इसलिए क्योंकि इसमें मेट्रोपोलिटन एरिया इंदौर व भोपाल को लेकर प्रस्ताव संभावित है। 

ये खबर भी पढ़िए... आकाश आनंद को मायावती ने फिर दी जिम्मेदारी, बसपा का चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया

महापौर, नगराध्यक्ष ने कहा तैयारी पूरी 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि इस बैठक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है। कैबिनेट बैठक के साथ-साथ प्रस्तावित विशेष कार्यक्रमों और शहर के प्रमुख स्थलों के दौरे की रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है। भार्गव और मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 मई की रात को समस्त मंत्रिमंडल के साथ इंदौर पधार रहे हैं। इस दिन मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथ लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में माता अहिल्या पर आधारित नाट्य मंचन भी देखेंगे, साथ ही सराफा बाजार चौपाटी भी जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए... बलिदान की अमर गाथा: जेल में यातना से शहीद हुए क्रांतिकारी महावीर सिंह राठौर

सीएम विकास काम भी देखेंगे

वहीं 20 मई को होने वाली कैबिनेट बैठक के पश्चात, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इंदौर में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया जाएगा। इनमें विशेष रूप से वे प्रोजेक्ट शामिल होंगे, जिन्होंने शहर को देश में नंबर वन बनाया है उसमें हुकुमचंद मिल हो इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट हो ,स्वच्छता और डिजिटलाइजेशन हो यह सभी सम्मिलित है।

ये खबर भी पढ़िए... जिस बेटी को सड़क किनारे से उठाकर नाजों से पाला, 13 साल की उस लड़की ने कर दी मां की हत्या

ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

उधर ट्रैफिक पुलिस ने भी 20 मई के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। राजबाड़ा को नौ व्हीकल जोन रखा गया है। राजबाड़ा की ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा और उन्हें डायवर्ट मार्ग का उपयोग करना होगा।

 

कैबिनेट मीटिंग इंदौर सीएम मोहन यादव राजवाड़ा विजय शाह MP News