वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप : कांग्रेस का हमला, जीतू पटवारी बोले– एक भी वोट नहीं कटने देंगे

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग पर आरोप लगाए। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी चुनाव आयोग से औपचारिक शिकायत करेगी और किसी भी कीमत पर वोट नहीं कटने देगी।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
congress-alleges

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को लेकर बड़ी बैठक की। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी चुनाव आयोग से औपचारिक शिकायत करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ (BLO) घर-घर नहीं पहुंच रहे हैं और लगातार वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं।

पटवारी ने साफ कहा कांग्रेस किसी भी कीमत पर एक भी वोट कटने नहीं देगी। भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र को जनता के बीच उजागर करेंगे और हर जिले में जागरूकता अभियान चलाएंगे।

बीएलओ की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बैठक के बाद जीतू पटवारी ने बताया कि लगभग 70 फीसदी शिकायतें बीएलओ और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तक पांच बार चुनाव आयोग को शिकायतें दे चुकी है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पटवारी ने आरोप लगाया कि एसआईआर के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है, जबकि फील्ड में वास्तविक काम बहुत धीमी गति से हो रहा है।

ये खबर भी पढें...

मुख्यमंत्री 13 नवंबर को करेंगे भावांतर योजना की पहली किस्त ट्रांसफर, मंडी बोर्ड ले रहा 1000 करोड़ का कर्ज

PCC ने दावे-आपत्तियों की तैयारी की

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने विधानसभा स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए हैं, जबकि प्रत्येक बूथ पर बीएलए (BLA) भी तैनात किए गए हैं। सभी को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

कांग्रेस ने आयोग से 2003 और 2024 की वोटर लिस्ट सहित सभी दस्तावेजों की मांग की है। पटवारी ने कहा कि बीजेपी के षड्यंत्र को हम नेस्तनाबूद करेंगे। ब्लॉक स्तर पर 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता जन-जागरूकता अभियान में जुटे हैं। दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

ये खबरें भी पढें...

27 फीसदी OBC आरक्षण केस में सुनवाई एक दिन आगे बढ़वाई, 13 नवंबर के लिए लिस्ट

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गिरफ्तारी वारंट पर ली हाईकोर्ट की शरण, सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

एसआईआर प्रक्रिया निष्पक्ष हो: उमंग सिंघार

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से कराई जानी चाहिए। 

सिंघार ने आरोप लगाया कि इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर वोटर लिस्ट सर्च का विकल्प सही से काम नहीं कर रहा, जिससे आम मतदाता अपने नाम की पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सर्च सिस्टम बंद रहेगा, तो जनता को यह पता ही नहीं चलेगा कि उनका नाम सूची में है या नहीं। यह गड़बड़ी राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर है।

ये खबर भी पढें...

मौसम पूर्वानुमान (13 नवंबर): मध्यप्रदेश का चढ़ेगा पारा, उत्तर भारत में बर्फबारी का अलर्ट

आयोग से औपचारिक शिकायत की तैयारी

सिंघार ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे मामले की समीक्षा की है और अब चुनाव आयोग से औपचारिक शिकायत करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों मतदाताओं के नाम काटने की तैयारी चल रही है और यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। कांग्रेस ने साफ संकेत दिए हैं कि वह इस मुद्दे को लेकर राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आंदोलन करने के लिए तैयार है।

एसआईआर चुनाव आयोग उमंग सिंघार जीतू पटवारी मध्यप्रदेश कांग्रेस वोटर लिस्ट में गड़बड़ी
Advertisment