कांग्रेस नेता सज्जन सिंह का सरकार पर बड़ा आरोप-पैसा कहां जा रहा सरकार

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया हैं । उन्होंने सरकार पर पिछले 15 दिनों में 5 हजार करोड़ के कर्ज पर सवाल उठाए हैं।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
congress leader sajjan singh verma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि 15 दिनों में 5,000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा रहा है, यह पैसा कहां जा रहा है? कांग्रेस ने आगामी आंदोलन की योजना बनाई है और मांग की है कि सरकार एक श्वेत पत्र जारी करे जिसमें एक साल के कार्यों का हिसाब दिया जाए।

सज्जन बोले- BJP में सिंधिया की अहमियत समाप्त, जीतू ने भी साधा निशाना

कांग्रेस का आगामी आंदोलन

कांग्रेस ने 16 दिसंबर से बीजेपी सरकार के खिलाफ विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि सरकार ने अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा नहीं किया है। 

सरकार पर सवाल उठाया

सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी सरकार से सवाल किया कि 15 दिनों में 5,000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा रहा है, यह पैसा आखिर कहां जा रहा है? इसको सरकार को बताना चाहिए। 

जीतू के आंसू पर BJP का तंज, कहा- ठिकाने लगाने में लगे दिग्गज नेता

बीजेपी के संकल्प पत्र का मुद्दा

कांग्रेस ने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर सरकार को घेरने की योजना बनाई है। सज्जन वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने जो वादे किए, उन पर कोई काम नहीं हुआ। कांग्रेस ने सरकार से एक श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है, जिसमें एक साल में किए गए कार्यों का विवरण दिया जाए। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश मोहन सरकार पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बीजेपी कांग्रेस सीएम मोहन यादव एमपी हिंदी न्यूज