फूल सिंह बरैया बोले- तैयारी कर लो अब 'तुम' लोग जोकर बनने वाले हो

मध्य प्रदेश के विजयपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस ने आभार सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए बरैया ने पुलिस पर विवादित बयान दिया।

author-image
Ravi Singh
New Update
Phool Singh Baraiya
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर फूल सिंह बरैया ने ऐसा ही बयान दिया है, जो चर्चा में है। उन्होंने श्योपुर जिले से प्रदेश पुलिस पर हमला बोला है। बरैया विजयपुर चुनाव में जीत के बाद पार्टी द्वारा आयोजित आभार सभा में बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस के अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे।

क्या बोले फूल सिंह बरैया

विजयपुर उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस ने आभार सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए बरैया ने पुलिस की वर्दी का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस की पेंट जोकर जैसी दिखती है। उन्होंने यह भी कहा कि तैयारी कर लो अब आप लोग जोकर बनने वाले हो। इसके आगे उन्होंने कहा  कि पुलिस वालों को त्रिसूल और भाला दिया जाएगा। इन्हें बंदूक नहीं जाएगी

श्योपुर कलेक्टर पर भी लगाए गंभीर आरोप

बरैया ने पुलिस अफसरों से कहा कि आप किसी भी मजबूरी में बीजेपी के लिए काम कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि वे लोकतंत्र को खत्म कर देंगे और राजतंत्र हावी हो जाएगा। जब ऐसा होगा तो तैयार रहें कि वे आपको जोकर बना देंगे। उन्होंने श्योपुर कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने पहले से ही सोच रखा था और तैयारी कर रखी थी कि चाहे कुछ भी हो जाए, जीत का सर्टिफिकेट रामनिवास रावत को ही देंगे। लेकिन आप लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

सागर में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल, कहा, 'थानेदार की चमड़ी काटकर भूसा भर देता'

जीतू पटवारी बोले- 'दलितों पर अत्याचार नहीं रुके तो राहुल गांधी की अगुआई में सरकार की नींद हराम कर देगी कांग्रेस'

ये भी थे मौजूद

कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​की जीत के बाद क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, वरिष्ठ विधायक फूल सिंह बरैया, नवनिर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा, विधायक महेश परमार, दिनेश गुर्जर, पंकज उपाध्याय और बाबू जंडेल मौजूद रहे।

इससे पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

इससे पहले भी विधायक फूल सिंह बरैया विवादित बयान दे चुके हैं। 13 अगस्त 2024 को उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कोई अपराध होता है तो व्यक्ति थाने जाएगा, लेकिन लोग थाने में गाली देते हैं। अगर 2.48 करोड़ वोटों में से 2 करोड़ वोट ही डाले होते तो इस बैठक में थाना प्रभारी की खाल काटकर भूसा भर दिया जाता। उन्होंने कहा था कि कलेक्टर और एसपी को पता ही नहीं है कि मामला क्या है? वे आते हैं और चले जाते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश एमपी कांग्रेस Phool Singh Baraiya जीतू पटवारी फूल सिंह बरैया एमपी हिंदी न्यूज