MP : रोशनपुरा चौराहे पर बनेगा कांग्रेस का हाईटेक स्टेट हेडक्वार्टर, 5 मंजिला भवन की मैपिंग पूरी

मध्यप्रदेश कांग्रेस रोशनपुरा चौराहे (Roshanpura Square) पर नए हाईटेक स्टेट हेडक्वार्टर (State Headquarters) के निर्माण की तैयारी कर रही है। इसके लिए वर्तमान कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स को तोड़कर एक पांच मंजिला आधुनिक भवन बनाया जाएगा।

author-image
Raj Singh
New Update
CONGRESS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपना हाईटेक स्टेट हेडक्वार्टर बनाने की तैयारी कर रही है। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर स्थित वर्तमान कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स को तोड़कर नया प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) कार्यालय बनाने की योजना तैयार कर ली गई है। इस परियोजना के तहत 5 मंजिला आधुनिक भवन बनाया जाएगा, जिसमें पार्टी के विभिन्न संगठनों के लिए अलग-अलग कार्यालय होंगे।

नए स्टेट हेडक्वार्टर की खासियतें

  • 5 मंजिला हाईटेक बिल्डिंग
  • राजनीतिक संगठनों के लिए अलग-अलग कार्यालय
  • राष्ट्रीय नेताओं के ठहरने की विशेष व्यवस्था
  • कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं होगी
  • पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस की संपत्तियों की मैपिंग पूरी

कहां बनेगा कांग्रेस का नया स्टेट हेडक्वार्टर?

रोशनपुरा चौराहे पर स्थित दो एकड़ भूमि पर यह भवन बनेगा। वर्तमान में यहां एक कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर 35 दुकानें और पार्किंग स्पेस है।

ये भी खबर पढ़ें... जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी पर BJP जीती

वर्तमान पीसीसी भवन का क्या होगा?

अभी कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय भोपाल में एक पुराने भवन में संचालित हो रहा है। नया कार्यालय बनने के बाद मौजूदा भवन का उपयोग प्रकोष्ठ, सामाजिक संगठनों और जिला कांग्रेस कार्यालयों के लिए किया जाएगा।

पूरे प्रदेश में कांग्रेस की संपत्तियों की मैपिंग पूरी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस की संपत्तियों की मैपिंग कराई है। इस रिपोर्ट को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को भेजा गया है। इस प्रक्रिया के तहत यह देखा गया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांग्रेस के कितने कार्यालय और संपत्तियां हैं।

क्या जिलों में भी बनेंगे नए कांग्रेस कार्यालय?

ऐसा माना जा रहा है कि भोपाल के बाद विभिन्न जिलों में भी कांग्रेस कार्यालयों के कायाकल्प की योजना बनाई जा सकती है। इसके तहत कांग्रेस की पुरानी संपत्तियों का पुनरुद्धार किया जाएगा और नए कार्यालयों का निर्माण किया जाएगा।

नए भवन में क्या सुविधाएं होंगी?

  • नए कांग्रेस मुख्यालय में विभिन्न कांग्रेस संगठनों के लिए विशेष कार्यालय बनाए जाएंगे:
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यालय
  • यूथ कांग्रेस (Youth Congress) का कार्यालय
  • एनएसयूआई (NSUI), महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, एससी-एसटी कांग्रेस के लिए विशेष कक्ष
  • राष्ट्रीय नेताओं के लिए ठहरने की सुविधा
  • कैंटीन और बैठक हॉल

ये भी खबर पढ़ें... कांग्रेस विधायक केशव देसाई को धमकी, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना

राष्ट्रीय नेताओं के लिए ठहरने की सुविधा

अभी जब बड़े नेता भोपाल आते हैं, तो उन्हें होटलों में ठहरना पड़ता है। कई बार बड़े आयोजनों के चलते होटलों में कमरे मिलना मुश्किल हो जाता है। नया कांग्रेस मुख्यालय बनने के बाद पार्टी कार्यालय में ही उनके ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

निर्माण कार्य कब शुरू होगा?

  • कांग्रेस हाईकमान (AICC) से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
  • जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी कार्यालय के नवीनीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है।
  • नई लिफ्ट और मॉडर्न इंटीरियर डेकोरेशन किया गया है।
  • क्या कांग्रेस किराए पर कोई दुकान नहीं देगी?
  • नए भवन में कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं होगी। पार्टी का उद्देश्य केवल राजनीतिक कार्यों के लिए कार्यालय का उपयोग करना है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज एमपी कांग्रेस कांग्रेस MP एमपी बीजेपी Youth Congress मध्य प्रदेश समाचार एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एमपी कांग्रेस मुख्यालय