कांग्रेस विधायक केशव देसाई को धमकी, जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना

26 फरवरी को विधायक केशव देसाई को ग्वालियर के एक निजी अस्पताल से धमकी मिली। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
keshav-desai-threatened
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी बजट सत्र में 10 मार्च से गोहद सीट से कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने एक सवाल उठाया था। यह सवाल ग्वालियर स्थित एक निजी अस्पताल के बारे में था। इस सवाल के बाद 26 फरवरी को विधायक को मोबाइल पर धमकी मिली। धमकी देने वाले ने कहा कि यदि सवाल वापस नहीं लिया गया तो गोहद के पूर्व विधायक माखन लाल जाटव जैसा हाल किया जाएगा।

जीतू पटवारी ने बोला बीजेपी पर हमला

कांग्रेस विधायक को धमकी मिलने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार को घेरा हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह "बीजेपी का गुंडाराज" है। पटवारी ने कहा, मध्य प्रदेश में माफियाराज का बोलबाला है, यह उसी का परिणाम है। जो व्यक्ति धमकी दे रहा है, वह एक निजी अस्पताल का मालिक है, और व्यापमं घोटाले का प्रमुख आरोपी भी है।

ये खबर भी पढ़िए...जीतू पटवारी बोले- सबसे ज्यादा रेपिस्ट किस पार्टी में, सर्च करने पर गूगल BJP बताएगा

जीतू पटवारी ने आगे कहा, इस व्यक्ति ने नकली मार्कशीट और नकली नोटशीट के जरिए अपनी स्थिति बनाई और अब वह सवाल पूछने पर विधायक को धमका रहा है। क्या यही बीजेपी का शासन है?

केशव के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी: जीतू  पटवारी

पटवारी ने यह भी कहा कि केशव देसाई के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में गुंडा तत्वों का हाथ है। पटवारी ने मोहन यादव का नाम लेते हुए कहा कि वह भी इस पूरे मामले में शामिल हैं और उन्होंने गुंडाराज का माहौल बना दिया है, जिससे मध्य प्रदेश का नाम खराब हो रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...जीतू जाटव कांड में फरियादी BJP नेता कमलेश कालरा के OBC होने के सबूत नहीं

विधायक देसाई ने सीएम को लिखा पत्र

विधायक देसाई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और उनके परिवार की सुरक्षा की भी चिंता जताई। विधायक ने अपने जीवन और परिवार की सुरक्षा के लिए कार्रवाई की अपील की है।

ये खबर भी पढ़िए...जीतू पटवारी बोले- सबसे ज्यादा रेपिस्ट किस पार्टी में, सर्च करने पर गूगल BJP बताएगा

ये खबर भी पढ़िए...जीतू जाटव कांड के पीड़ित कालरा मुश्किल में, जाति प्रमाण पत्र पर 3 मार्च तक होगा फैसला

 

 

MP News सीएम मोहन यादव कांग्रेस बीजेपी जीतू पटवारी Mohan Yadav कांग्रेस विधायक मध्य प्रदेश Jeetu Patwari एमपी हिंदी न्यूज