मध्य प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी के कार्यालय में अब समय से काम होगा। राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर टाइमिंग का बोर्ड लगा हुआ है। इस बोर्ड पर काम करने का समय लिखा हुआ है। बोर्ड के अनुसार हर दिन सात घंटे ड्यूटी, संडे को ऑफ रहेगा। यानी की अब कांग्रेस दफ्तर में सुबह 11 बजे से शाम को छह बजे तक काम होगा। इसके बाद छुट्टी हो जाएगी। साथ ही रविवार को भी अवकाश रहेगा। बोर्ड के वीडियो सामने आते ही बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया है।
काम का समय तय
दरअसल बोर्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस के ही नेता ने बोर्ड को तोड़कर फेंक दिया है। कांग्रेस नेता अमित शर्मा ( Congress leader Amit Sharma ) दफ्तर पहुंचे और बोर्ड हटवा दिया। हालांकि बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर ले लिया। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ( BJP spokesperson Narendra Saluja ) ने लिखा कि कॉरपोरेट कल्चर ( corporate culture ) से चलेगी अब मध्य प्रदेश कांग्रेस।
बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया
बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ( Narendra Saluja ) ने लिखा कि रविवार को कांग्रेसियों (Congress ) की छुट्टी पर रहकर मस्त रहेंगे। क्या करें मौसम का असर जो है। वहीं, इस बोर्ड को लेकर लोगों में गुस्सा भी देखने को मिला। लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राजनीतिक दल ने अपने दफ्तर के लिए इस तरह का समय निर्धारित किया है।
कारपोरेट कल्चर से चलेगी अब जीतू पटवारी की मध्यप्रदेश कांग्रेस....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 8, 2024
सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक...
रविवार अवकाश....
पीसीसी के बाहर लगा बोर्ड....
शाम 6 बजे के बाद और रविवार कांग्रेसजन छुट्टी पर रहकर मस्त रहेंगे...
क्या करे मौसम का असर जो है...
इस फ़ैसले को लेकर आक्रोश भी सामने… pic.twitter.com/yiVij8m5fT