/sootr/media/media_files/2025/03/04/U9zXn40RxZkYE6MmfKJQ.jpg)
BHOPAL. चुनावों में लगातार में शिकस्त मिलने से लड़खड़ाई कांग्रेस अब संगठन की मजबूती का नुस्खा तलाश रही है। प्रदेश से सत्ता गंवाने के बाद हुई ताजपोशी के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) संगठन का ढांचा दुरुस्त करने की तैयारी में हैं। क्षत्रपों की लड़ाई से धराशायी हो चुकी कांग्रेस को फिर खड़ा करने में जुटे पटवारी के सामने इस गुटबाजी और बिखराव को रोकना बड़ी चुनौती है। पार्टी को पुराने ढर्रे से उबारने कांग्रेस अब बीजेपी की तरह युवाओं को आगे लाने की रणनीति पर काम कर रही है। गुटबाजी से दूर रहने और जमीनी स्तर पर सक्रिय युवाओं को जिला अध्यक्ष सहित संगठन में अहम जिम्मेदारी देना लगभग तय है।
तो 25 से ज्यादा जिलों में बदल जाएंगे चेहरे
गुटों में बंटी कांग्रेस को एकजुट करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठन स्तर पर बदलाव के संकेत दे दिए हैं। पिछले दिनों पीसीसी में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की मौजूदगी में ही पटवारी ने आपसी खींचतान में लगे रहने वाले नेताओं को कड़े शब्दों में चेता दिया है। चौधरी और पटवारी दोनों ही प्रदेश संगठन में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा दायित्व देने की बात भी कह चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें... जीतू पटवारी बोले- सबसे ज्यादा रेपिस्ट किस पार्टी में, सर्च करने पर गूगल BJP बताएगा
सहयोगी संगठनों को मिलेगा नया कलेवर
डेढ़ साल से प्रदेश और जिला संगठनों में बदलाव की चर्चा चल पड़ी है। पार्टी में बीते छह माह से खाली चार जिलों के साथ ही करीब 25 से 30 जिलों में अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट भी होने लगी है। पार्टी के सहयोगी संगठन सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई में भी जिलों से लेकर प्रदेश स्तर तक दायित्व बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... MP में कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, बोले- कमलनाथ पर उंगली उठी तो बिछेगी लाखों लाशें
चार जिलों में छह महीने से नहीं कांग्रेस अध्यक्ष
लोकसभा चुनाव के बाद से रायसेन, कटनी और रतलाम ग्रामीण इकाई में जिला अध्यक्ष पद छोड़ चुके हैं। वहीं चार महीने पहले खंडवा शहर और ग्रामीण अध्यक्ष को पार्टी हटा चुकी है। ऐसे में इन जिलों में पार्टी संगठन पूरी तरह बिखर चुका है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा जिलों में तीन साल या ज्यादा समय से जिला अध्यक्ष के पद पर काबिज हैं। जबकि करीब 10 जिलों में वर्तमान जिलाध्यक्षों पर उदासीनता के आरोप लगते रहे हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद भी पटवारी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं कर पाए हैं। नई रणनीति के बाद अब प्रदेश संगठन में खाली पड़े पदों पर भी नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें... MP कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, जयवर्धन सिंह बने YC इंचार्ज
संगठन में बदलाव और नए चेहरों आगे लाना चुनौती
कांग्रेस के प्रदेश संगठन को मजबूत बनाने के लिए जीतू पटवारी भी बीजेपी जैसा ही फार्मूला तलाश रहे हैं। इस पर कई दिनों से उनकी कोर टीम भी काम कर रही है। दिग्गजों के घमासान से बचने अब पीसीसी जिलों और प्रदेश संगठन में 45 साल से कम उम्र के युवाओं को मौका देगी। ये युवा जहां नेताओं की गुटबाजी से दूर होंगे वहीं संगठन के लिए जमीनी स्तर पर भी सक्रिय रहेंगे। अभी कांग्रेस नेतृत्व का ज्यादा समय और ऊर्जा नेताओं की आपसी कलह और विवादों को सुलझाने में ही लग रही है। पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव हरीश चौधरी ने नए चेहरों को आगे लाने की सहमति दे दी है।
ये खबर भी पढ़ें... 2028 चुनाव के लिए दौरे पर निकलेंगे जीतू पटवारी और उमंग सिंघार, बदले जाएंगे जिलाध्यक्ष