2028 चुनाव के लिए दौरे पर निकलेंगे जीतू पटवारी और उमंग सिंघार, बदले जाएंगे जिलाध्यक्ष

मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन में बदलाव की तैयारी कर रही है। जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली से सूची को मंजूरी मिलने के बाद नई नियुक्तियां की जाएंगी।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
mp-congress-leadership-restructuring

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (सफेद कुर्ते में) और उमंग सिंघार (खाकी शर्ट में)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में कांग्रेस (Congress) संगठन में बड़े बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पार्टी आगामी 2028 विधानसभा चुनाव (2028 Assembly Election) की तैयारी के तहत अपने जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को बदलने जा रही है। कांग्रेस के कई जिलों में संगठन की स्थिति कमजोर है, जिसे सुधारने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

खबर यह भी- आपस में भिड़े कांग्रेस-BJP नेता... धक्कामुक्की के बाद करने लगे मारपीट

ब्लॉक और जिलाध्यक्षों की सूची फाइनल

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सभी जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों के साथ चर्चा कर ब्लॉक अध्यक्षों की सूची तैयार कर ली है। इस सूची को एआईसीसी (AICC) से मंजूरी मिलने के बाद जल्द जारी किया जाएगा।

खबर यह भी- भाजपा विधायक के करीबी कर रहे टिमरी हत्याकांड के आरोपियों की मदद: कांग्रेस

3 साल पुराने जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे

कांग्रेस अपने तीन साल पुराने जिलाध्यक्षों को हटाकर नए चेहरे लाने की योजना बना रही है। हालांकि कुछ मौजूदा अध्यक्षों को दोबारा मौका दिया जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं से फीडबैक लेकर संभावित नामों की लिस्ट तैयार की है।

खबर यह भी- भोपाल में बुलडोजर कार्रवाई शुरू, पुलिस ने आवाजाही रोकी, कांग्रेस नेता नजरबंद

कई जिलों में संगठन है कमजोर

रायसेन, कटनी, रतलाम ग्रामीण जैसे जिलों में लोकसभा चुनाव के बाद से ही जिलाध्यक्ष नियुक्त नहीं किए गए हैं। इसके अलावा, खंडवा के शहरी और ग्रामीण अध्यक्षों को हाल ही में हटाया गया है। इन जिलों में संगठन को फिर से मजबूत करने के लिए नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर जोर दिया जा रहा है।

खबर यह भी- MP में कांग्रेस विधायक के घर में घुसा JCB ड्राइवर, SDM ने की मारपीट, जमकर मचा बवाल

नेताओं के दौरे पर जोर

कांग्रेस ने अपने जनाधार को फिर से मजबूत करने के लिए दौरे शुरू कर दिए हैं। 11 फरवरी से जीतू पटवारी विंध्य क्षेत्र का दौरा करेंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) बुन्देलखंड क्षेत्र में तीन दिनों तक रहेंगे। दोनों नेता कार्यकर्ताओं की बैठकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस और जन समस्याओं को सुनेंगे।

बुन्देलखंड के 5 जिलों में उमंग सिंघार का दौरा

उमंग सिंघार तीन दिनों में बुन्देलखंड के पांच जिलों – विदिशा (Vidisha), सागर (Sagar), छतरपुर (Chhatarpur), टीकमगढ़ (Tikamgarh) और पन्ना (Panna) का दौरा करेंगे। इसके बाद वे भोपाल लौटेंगे और पार्टी की रणनीति पर आगे काम करेंगे।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतू पटवारी मध्य प्रदेश उमंग सिंघार मध्य प्रदेश समाचार कांग्रेस संगठन