भोपाल में बुलडोजर कार्रवाई शुरू, पुलिस ने आवाजाही रोकी, कांग्रेस नेता नजरबंद

भोपाल के मोतीनगर बस्ती में रविवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन के लिए 384 मकानों और 110 दुकानों को हटाया जा रहा है। पुलिस ने इलाके में बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही रोक दी है...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Bhopal Bulldozer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के मोतीनगर बस्ती में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान पुलिस ने चारों दिशा में बैरिकेड्स लगाकर एक किमी दूर तक आवाजाही पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने मीडिया को भी इलाके में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। जानकारी के अनुसार प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला द्वारा विरोध किए जाने के कारण पुलिस ने उन्हें उनके घर में नजरबंद कर दिया। करीब 2 घंटे तक पुलिसकर्मी शुक्ला के घर पर तैनात रहे।

ये खबर भी पढ़िए...अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, महिला कर्मियों के बाल खींचकर पीटा गया

384 मकानों और 110 दुकानों पर एक्शन

दरअसल, सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन के निर्माण के लिए मोतीनगर बस्ती के कुल 384 मकानों और 110 पक्की दुकानों को हटाया जाना था। इन दुकानों और मकानों में रहने और काम करने वाले लोगों को पहले ही प्रशासन ने सामान हटाने का निर्देश दिया था। दो दिन पहले ही कई दुकानदारों ने अपने सामान को हटा लिया था, लेकिन जिन्होंने ऐसा नहीं किया था, उनके खिलाफ रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई की।

ये खबर भी पढ़िए...अतिक्रमण रोकने गई वन विभाग की टीम पर पथराव, 7 वनरक्षक घायल

भारी पुलिस फोर्स तैनात

कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी, जिससे हंगामे की आशंका थी। इस डर को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रशासन ने 6 फरवरी को लोगों को सामान हटाने का अल्टीमेटम दिया था और बाद में अफसरों की समझाइश के बाद कई दुकानदारों ने अपना सामान हटा लिया।

ये खबर भी पढ़िए...JCB लेकर अतिक्रमण हटाने गए BJP विधायक प्रदीप पटेल हिरासत में

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला नजरबंद 

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को उनके घर में नजरबंद करने की कार्रवाई पुलिस ने तब की जब यह माना गया कि हंगामा हो सकता है। शुक्ला के खिलाफ किसी भी प्रकार के सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया। पूरे इलाके में पुलिस की तगड़ी निगरानी के बावजूद, कार्रवाई के दौरान कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया, लेकिन स्थानीय लोगों में असंतोष था।

ये खबर भी पढ़िए...अतिक्रमण हटाने गए निगम अधिकारी को युवती ने मारा तमाचा, देखें वीडियो

बस्ती को खाली करने का दिया था समय

पहले 4 फरवरी तक मोतीनगर बस्ती को खाली करने का समय दिया गया था, लेकिन पुलिस फोर्स के न मिलने की वजह से कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी। इस दौरान, लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों और घरों से सामान हटाना शुरू कर दिया था। प्रशासन ने इसके बाद कार्रवाई की तिथि को फिर से निर्धारित किया और इस बार पुलिस बल की पूरी तैनाती सुनिश्चित की गई।

भोपाल न्यूज ओल्ड सुभाष नगर की सड़क MP News मध्य प्रदेश नगर निगम भोपाल बुलडोजर कार्रवाई एमपी हिंदी न्यूज